Let’s travel together.

जिला मुख्यालय के पास खेत में मिले मादा टाइगर के पदचिन्ह,वन अमला पहुंचा

0 499

 

रायसेन । जिला मुख्यालय स्थित रेशम केंद्र के पास एक खेत में टाइगर मेल के पदचिन्ह मिले हैं बताया जा रहा है कि रात के समय टाइगर खेत से निकलकर जंगल की गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को भी पाटनदेव स्थित पोल फेक्ट्री में टाइगर दिखने की खबर आई थी।

रायसेन नगर के रेशम केंद्र के पास गोटर सिंह कुशवाहा का खेत है इस खेत पर प्रतिदिन की तरहा रविवार की सुबह गोटर सिंह कुशवाहा अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंचे । खेत की मिट्टी में खेत हकाई के लिए वतर देख रहे थे तभी यह पदचिन्ह दिखाई दिए जिसकी सूचना पत्रकारों के माध्यम से वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने वन विभाग की एक स्पेशल टीम को भेजकर पदचिन्हों की जांच कराई। वन विभाग की स्पेशल टीम ने पीओपी पर पदचिन्हों के निशान ले लिए हैं जिन्हें पांच के लिए भेजा जाएगा। वन विभाग की स्पेशल टीम के मुताबिक पदचिन्ह व्यस्क टाइगर मेल के बताए जा रहे हैं। लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। रात के अंधेरे में पोल फेक्ट्री में भी टाइगर को देखने की खबर बताई जा रही है। जिसकी सूचना भी वन विभाग को दी गई थी लेकिन वन विभाग ने उसे गम्भीरता से नहीं लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: श्री राम सीता विवाह प्रसंग की अति सुंदर प्रस्तुति     |     सलामतपुर चौराहे के पास बस और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, 9 यात्री लोग घायल विदिशा रेफर     |     दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ रंगारंग समापन,जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस सेमिनार को बनाया ऐतिहासिक     |     रोज निकल रही ओवरलोड भूसे से भरी ट्रालियां,पुलिस सिर्फ छोटे वाहनो की चेकिंग में मस्त,राहगीर हो रहे है परेशान     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     इमरजेंसी एंबुलेंस 18 दिन से बेंटीलेटर पर ,सांची से मंगाना पड़ती हे एम्बुलेम्स     |     जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन, 38 आवेदन प्राप्त      |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मानवीयता की मिसाल पेश की     |     दो साल पहले  एक करोड़ की लागत से निर्मित भवन आवंटित न होने से हो रहे जर्ज़र     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811