भोपाल । भारतीय वायुसेना के जांबाज ग्रुप कैप्टन अभिनंदन के जैसी मूंछ रखने वाले भोपाल के सस्पेंड कॉन्स्टेबल राकेश राणा को बहाल कर दिया गया है। को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी के एआईजी प्रशांत शर्मा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।
सस्पेंड होने की खबर सामने आने के 24 घंटों के अंदर ही पीएचक्यू ने आदेश बदलते हुए राकेश राणा को बहाल कर दिया है। इसमें कहा गया कि राकेश को सस्पेंड करने के आदेश सक्षम अधिकारियों द्वारा नहीं जारी किया गया। इस कारण इसे तत्काल प्रभाव वे निरस्त किया जाता है