मार्कफेड, जिला सहकारिता विभाग का शिविर आयोजित,कृषक सेवा सहकारी समितियों के 113 प्रबंधकों को वितरित की पीओएस मशीनें
शिवलाल यादव
रायसेन।मार्कफेड और जिला सहकारिता विभाग रायसेन की ओर से मंडी भवन में शिविर आयोजित किया गया।जिसमें जिले की 113 कृषक सेवा समिति।प्राथमिक साख समितियों के प्रबंधकों को रायसेन बुलाया गया।इस मौके पर दोनों विभागों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उनकी पुरानी पीओएस मशीनों को रखकर नई डिजिटल पीओएस मशीनों को आवंटित किया गया।यह पीओएस मशीनों को बांटने की प्रक्रिया शुक्रवार और शनिवार दो दिनों तक चली।
जिले की 14 सोसाइटियों के फ़ूड लायसेंस निरस्त …नहीं आवंटित हुई पीओएस मशीनें
जिले की कुल 113 सोसाइटियों में से14 सोसाइटियों के फ़ूड लायसेंस निरस्त मिले।इनके प्रबंधकों को पीओएस मशीनें नहीं मिली।यह सभी सोसाइटियां जिला केंद्रीय सहकारी बैंक रायसेन के अधीन है।

कोआपरेटिव बैंक रायसेन के सीईओ कुलदीप चौहान ने बताया कि इन्हें जिला खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग रायसेन पहले 3 वर्ष के लिए फ़ूड लायसेंस जारी करती थी।लेकिन सरकारों द्वारा लायसेंस नियमों के बदलाव की वजह से अब फ़ूड लायसेंस 5 वर्ष के लिए बनाए जाने लगे।इन14 सोसाइटियों के प्रबंधकों द्वारा फ़ूड लायसेंस की ऑनलाइन आवेदन कर फ़ूड लायसेंस रिन्यूवल कराने कागजी खानापूर्ति पूरी करनी होगी।तभी बाद में डिजिटल नई एनएफएल कंपनी की पीओएस मशीनेंएलाट करवा दी जाएंगी।इसमें सोसाइटी प्रबंधकों को चिंता की कोई बात नहीं है।