मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर शुक्रवार को एक बुजुर्ग जिसका नाम तस्वीर फोगाट हरियाणा का रहने वाला है वह पिछले 8 साल से साइकिल से भारत यात्रा कर रहा हैं साथ ही लोगों को स्वदेशी सामान अपनाने के लिए जागरूक कर रहा हैं। हरियाणा के चरखी दादरी जिले के ग्राम झिंझर निवासी तस्वीर फोगाट ने साइकिल पर तिंरगा झंडा बांध रखा है।
देशभक्ति म्यूजिक बजाते वे अपनी मंजिल पर चलता जा रहा है। वह अब तक साइकिल से 1 लाख 8 हजार 280 किलोमीटर सफर तय कर चुके हैं। तस्वीर फौगाट ने अभी तक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश , मुंबई ,कोलकाता ,गुवाहाटी,नेपाल, राजस्थान, बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, यदि की साइकिल से यात्रा कर चुके हैं। अब वह हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई से होते हुए आगे कन्याकुमारी तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी सामान खरीदने, स्वदेशी भाषा बोलने के लिए लोगों को जागरूक करते हैं। स्वदेशी के भाव से ही यह राष्ट्र विश्व गुरु बन सकता है। हमें जो आजादी मिली है, जो बेश कीमती है। आजादी के लिए लाखों वीर और वीरांगनाओं ने अपना बलिदान दिया है। पूरे देश में घूमकर मुहिम चलाते हैं कि शहीदों को याद करें। वह कहते हैं जो आजादी हमें मिली है वहा सेज में ही नहीं मिली है कई लाख वीर वीरांगनाओं ने कुर्बानी दी है इसके बाद आजादी मिली है आज देश में लाखों वीर और वीरांगनाओं को कोई पूछने वाला नहीं है ना ही कोई उनको आज याद करता है। जब तक मेरे शरीर में जान रहेगी तब तक में देशवासियों को इसी तरह जागरूक करता रहूंगा। मैं चाहता हूं कि देशवासी जो लाखों वीर वीरांगनाओं ने अपनी कुर्बानी दी है उनको याद किया जाए , सम्मान दिया जाए। इसी उद्देश्य को लेकर में पूरे देश में घूम रहा हूं।