भाजपा प्रत्याशी का गांव-गांव हो रहा स्वागत
बरेली रायसेन। उदयपुरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल गांव गांव लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांग रहे हैं इस दौरान श्री पटेल का गांव गांव स्वागत हो रहा है कहीं तिलक लगाकर तो कहीं सपा बांधकर , फलों से तोलकर जनता अपना समर्थन दिखा रही है सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ने ग्राम घाना,रमखिरिया, मनकापुर,छिकरा, कोढादेवरी, बूधनवाडा,पतई में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से जनसंपर्क किया|
नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जनसंपर्क के दौरान ग्राम घाना में ग्रामीणों से कहां यह चुनाव उदयपुरा विधानसभा के भविष्य और विकास का चुनाव है भाजपा के शासन और कांग्रेस के शासन ओर
तुलना कर मतदान करें भाजपा सरकार ने हर वर्ग की चिंता कर उनके जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है श्री पटेल ने ग्रामीणों से अपने लिए जन समर्थन मांगा और भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने की अपील की |
न्यूज़ सोर्स- रोहित चौधरी जिला सह-मीडिया प्रभारी रायसेन,मीडिया प्रबंधन प्रभारी उदयपुरा विधानसभा