पूर्व सीएम कमलनाथ ने श्यामपुर में विशाल जनसभा की संबोधित
अनुराग शर्मा सीहोर
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना के समर्थन में पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ग्राम श्यामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा बलवीर तोमर और कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने उनकी अगवानी की। मंच पर कमलनाथ को संविधान निर्माता डा भीम राव अंबेडकर का चित्र और हनुमान जी की गदा स्मृति के रूप में भेंट किए गए।
लोगों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शशांक सक्सेना आपका उम्मीदवार है लेकिन मेरा प्रतिनिधि है और यहां के विकास की जिम्मेदारी केवल शशांक की नहीं होगी, कमलनाथ की भी होगी। शुगर फेक्टरी, वसूली, भष्टाचार या फिर जमीनों पर कब्जा आप लोग गवाह हैं, कहा कि आप कब तक भाजपा की गुलामी करना चाहते हैं, या अपना भविष्य कमलनाथ के हाथ में छोडना चाहते हैं। हमारा उम्मीदवार नौजवान हैं और सेवा करने की इनकी चाह है और मैं देख रहा हूूं कि आज का नौजवान प्रदेश का निर्माण करेगा। आज के नौजवान में तडप है। वह कमिशन नहीं चाहता वह कब्जा नहीं चाहता वह तो मौका चाहता है हाथों को काम चाहता है। मुझे बडी चिंता होती है क्योकि प्रदेश की सबसे बडी चुनौती बेरोजगारी है। एक और नौजवान बेरोजगार है और शिवराज सिंह हर कस्बे में कहते हैं मैं डेढ लाख रोजगार दूंगा। मैं शिवराज से कहता है आप तो बैक लाग पद भर दीजिए। बेरोजगारी प्रदेश की सबसे बडी चुनौती है और मेरी सबसे बडी प्राथमिकता नौजवानों के भविष्य की है।
शिवराज ने इसे चौपट प्रदेश बनाया
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया। स्वास्थ्य सुविधा चौपट, शिक्षा चौपट। स्कूलों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डाक्टर नहीं। किसानों को खाद नहीं। यह चौपट प्रदेश और देश में सबसे भ्रष्ट प्रदेश है। आज हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का शिकार है। आज प्रदेश का हाल यह है कि पैसे दो लाभ लो, कमिशनखोरी, भ्रष्टाचार इस प्रदेश की पहचान बन गई है। भ्रष्टाचार की कीमत हमारे नौजवान चुका रहे हैं।
निवेश लगाने को तैयार नहीं
यहा कोई निवेश लगाने को तैयार नहीं, क्योकि यह सबसे भ्रष्ट प्रदेश है, कोई निवेश नहीं लगाता। जिसको केरल और तमिलनाडू में अपना सामान बेचना हो तो यह पंजाब, हरियाणा में अपना उद्योग लगाता है क्योकि यह भ्रष्ट प्रदेश है और किसी को मध्यप्रदेश पर विश्वास नहीं, ऐसे हाल शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कर दिए हैं। ऊपर की सहमति से यह भ्रष्टाचार चल रहा है। यह बात कमलनाथ ने जनता से कही।
शुगर फैक्ट्री की जमीन से अवैध कब्जे हटवाएंगे
पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि आप लोगों ने मेरे बीस साल का कार्यकाल देखा है एक भी अधिकारी की हिम्मत नहीं होती थी रिश्वत मांगने की। आज पूरा सीहोर भ्रष्टाचार से अखण्ड डूबा है इस भ्रष्टाचार से मुक्त करने का हमारा वादा है। कांग्रेस सरकार बनने पर किसान भाईयों को सम्मान मिलेगा। सबके काम होंगे और सबकी इज्जत होगी। कहा कि सीहोर जिला शराब माफिया से मुक्त कराएंगे, शुगर फेक्ट्री की जमीन से अवैध कब्जा हटवाएंगे और कमलनाथ क्षेत्र में बडे उद्योग धंधे स्थापित करेंगे। उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की।