भोपाल।सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय भोपाल द्वारा 30 अक्तूबर, 2023 से 04 नवंबर, 2023 तक चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत वॉकेथॉन रैली का आयोजन किया गया जिसके सेन्ट्रल बैंक के लगभग 150 कार्मिकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. उक्त रैली सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अरेरा हिल्स से प्रारंभ हुई तथा जनगणना कार्यालय रोड से होकर वापस जेल रोड पर समाप्त हुई. रैली में सम्मिलित सभी कार्मिेकों ने बैनर, तखतियां और प्लेकार्ड द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन और सतर्कता संबंधी स्लोगनों का प्रदर्शन किया. साथ ही मानव श्रृंखला भी बनाईं

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भोपाल के अंचल प्रमुख श्री तरसेम सिंह जीरा ने वॉकेथॉन रैली का नेतृत्व किया. उक्त रैली में सम्मिलित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया भोपाल के उप-अंचल प्रमुख श्री श्यामसुंदर माथुर, उप-महाप्रबंधक श्री प्रमोद मिश्रा, क्षेत्रीय प्रमुख श्री रामकृष्ण नाईक, सहायक महाप्रबंधक श्री वेंकटरामन, श्री पंकज कुमार, श्री ढींगरा, श्री कुलकर्णी आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही.

आंचलिक सतर्कता अधिकारी श्री संजय कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन की सुचारू व्यवस्था की.
इसी क्रम में आंचलिक कार्यालय परिसर में दुलारे भट्ट एवं समूह ने कठपुतली शो द्वारा सतर्कता जागरूकता का प्रदर्शन किया जिसके माध्यम से ऑन-लाईन स्कैम, फ्रॉड एवं लेनदेन की अन्य सामान्य लापरवाहियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया.