Let’s travel together.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 से लेकर बरजोरपुर तक बनी सड़क अभी से ही उखड़ने लगी

0 126

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

भोपाल विदिशा हाईवे 18 से लेकर बरजोरपुर तक बनी सड़क अभी से ही उखड़ने लगी है रोड पर लगा बोर्ड पर अंकित के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य 12 जून 2020 को प्रारंभ हुआ था पूर्णता की दिनांक 11 जून 2025 डला हुआ यह।


बोर्ड पर ही ठेकेदार का नाम प्रमोद गुप्ता त्रिलोक नगर भोपाल भी अंकित है जबकि भोपाल विदिशा हाईवे 18 से लेकर बरजोरपुर तक मात्र 1.670 किलोमीटर सड़क बनना है जिसमें बी टी 1.520 किलोमीटर सीसी की लंबाई 0.150 किलोमीटर बनाना है इतनी सी लंबाई की सड़क को बनाने में ठेकेदार ने पर 5 साल का समय बोर्ड पर अंकित किया है। सड़क बनाने की कुल लागत 56.84 लाख है। यह सड़क मध्य प्रदेश ग्रामीण संपर्कता योजना के अंतर्गत बनाई गई है। बीटी सड़क अभी से जगह-जगह से उखड़ने लगी है इतने कम समय में सड़क का उखड़ना सोचने की बात है जबकि ठेकेदार द्वारा सड़क की मरम्मत के लिए 4.84 लाख रुपए भी बोर्ड पर अंकित हे।

सड़क को बने हुए कुछ ही समय व्यतीत हुआ है इतने ही समय में डामर वाली सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है इसी उखड़ी हुई सड़क से होकर तीन गांव के ग्रामीण गुजर रहे हैं ठेकेदार को सड़क की मरम्मत कर शीघ्र से शीघ्र करना चाहिए

निवास मीना बरजोरपुर निवासी

ठेकेदार द्वारा 2 साल पहले ही सड़क का निर्माण कार्य किया गया है अभी 2 साल ही गुजरे हैं। की डामर की सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है ठेकेदार ने सड़क का कार्य गुणवत्ता से नहीं किया है जिस कारण सड़क इतनी जल्दी जगह-जगह से उखड़ने लगी है बारिश बीत चुकी है ठेकेदार को शीघ्र से शीघ्र इस रोड का कार्य करना चाहिए

भैयालाल साहू बरजोरपुर निवासी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811