मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 से लेकर बरजोरपुर तक बनी सड़क अभी से ही उखड़ने लगी है रोड पर लगा बोर्ड पर अंकित के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य 12 जून 2020 को प्रारंभ हुआ था पूर्णता की दिनांक 11 जून 2025 डला हुआ यह।

बोर्ड पर ही ठेकेदार का नाम प्रमोद गुप्ता त्रिलोक नगर भोपाल भी अंकित है जबकि भोपाल विदिशा हाईवे 18 से लेकर बरजोरपुर तक मात्र 1.670 किलोमीटर सड़क बनना है जिसमें बी टी 1.520 किलोमीटर सीसी की लंबाई 0.150 किलोमीटर बनाना है इतनी सी लंबाई की सड़क को बनाने में ठेकेदार ने पर 5 साल का समय बोर्ड पर अंकित किया है। सड़क बनाने की कुल लागत 56.84 लाख है। यह सड़क मध्य प्रदेश ग्रामीण संपर्कता योजना के अंतर्गत बनाई गई है। बीटी सड़क अभी से जगह-जगह से उखड़ने लगी है इतने कम समय में सड़क का उखड़ना सोचने की बात है जबकि ठेकेदार द्वारा सड़क की मरम्मत के लिए 4.84 लाख रुपए भी बोर्ड पर अंकित हे।

सड़क को बने हुए कुछ ही समय व्यतीत हुआ है इतने ही समय में डामर वाली सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है इसी उखड़ी हुई सड़क से होकर तीन गांव के ग्रामीण गुजर रहे हैं ठेकेदार को सड़क की मरम्मत कर शीघ्र से शीघ्र करना चाहिए
निवास मीना बरजोरपुर निवासी
ठेकेदार द्वारा 2 साल पहले ही सड़क का निर्माण कार्य किया गया है अभी 2 साल ही गुजरे हैं। की डामर की सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है ठेकेदार ने सड़क का कार्य गुणवत्ता से नहीं किया है जिस कारण सड़क इतनी जल्दी जगह-जगह से उखड़ने लगी है बारिश बीत चुकी है ठेकेदार को शीघ्र से शीघ्र इस रोड का कार्य करना चाहिए
भैयालाल साहू बरजोरपुर निवासी