प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोकने के विरोध में पंजाब सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी । अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि माण्डरे के नेतृत्व में सोमवार को सिलवानी नगर के बजरंग चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोकने के विरोध में पंजाब सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और पंजाब सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
जिला उपाध्यक्ष रवि माण्डरे ने कहा कि भाजपा की बढ़ती जनाधार को लेकर कांग्रेस ओछी हरकत कर रही है। राष्ट्रपति जी को तत्काल पंजाब सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए ।
कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय शुक्ला ,अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रवि माण्डरे , संजू बनारसी, वरिष्ठ भाजपा नेता सलीम काजी, आशीष रजक, मण्डल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने संबोधित किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष विजय शुक्ला , अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष सूरज दोहरे, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रवि माण्डरे , संजू बनारसी, वरिष्ठ भाजपा नेता सलीम काजी, आशीष रजक उदयपुरा, घनश्याम कलौसिया, बाल वीर, नारायण सिंह यादव हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष, गुड्डू भाई कंडक्टर, नर्मदा प्रसाद जाटव ,बलराम , रामरतन अहिरवार हल्के राम अहिरवार, काशीराम अहिरवार, जगदीश चढ़ार गुड्डा चढ़ार अजीत सिंह सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।