Let’s travel together.

स्कूल से लोटी शिक्षिका को ट्रक ने रोंदा,हुई दर्दनाक मौत

0 151

लंबे अरसे बाद निर्मित हुआ ओवर ब्रिज जानलेवा हो रहा साबित

मामला गुलगांव चौराहे पर ओवर ब्रिज मंदिर के पास घटी घटना
देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

अपनी मासूम बेटियों को घर छोड़कर नगर के जाने-माने भाजपा नेता जवाहर सिंह चौहान की बेटी श्रीमती अपूर्वा राजपूत सांची अंतर्गत करार माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ थीं तथा अपनी ड्यूटी पूरी कर प्रधानाध्यापक को दो दिन का छुट्टी का आवेदन देकर अपने घर लौट रही थी क्या पता था मौत उनका पीछा कर रही है अपने घर जाने के लिए ओवर ब्रिज गुलगांव चौराहे पर मंदिर के पास खड़े होकर ब्रिज से आ रहे एक ट्रक के गुजरने का इंतजार कर रही थी उसी ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया तथा उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । इस घटना से शहर में शोक छा गया ।


जानकारी के अनुसार पुत्री श्रीमती अपूर्वा राजपूत सांची अंतर्गत करार विद्यायल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थीं रोज की भांति वह अपने विद्यालय ड्यूटी पूरी कर शाम को अपने घर जाने के लिए लोट कर गुलगांव चौराहे पर ओवर ब्रिज से होते हुए गुलगांव चौराहे पर स्थित मंदिर के पास पीछे से आ रहे ट्रक गुजरने के कारण खडी हो गई । परन्तु तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया तथा उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई यह नजारा देख लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी गई तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रीमती राजपूत को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया इससे शहर भर में शोक व्याप्त हो गया तथा अस्पताल में भीड़ लग गई पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई पूरी करते हुए पीएम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया । बताया जाता है पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया है तथा चालक फरार बताया जा रहा है । पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
बिना उद्घाटन हुए ओवर ब्रिज हुआ चालू
रेलवे गेट से छुटकारा दिलाने तथा लगभग पचास गांव के लोगों के साथ ही उदयगिरि पहुंचने वाले पर्यटकों तथा विदिशा शहर पर भारी वाहनों के दवाब कम करने रेलवे द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण कराया गया था इस ओवर ब्रिज निर्माण कार्य काफी लंबे समय बाद पूरा हो सका था । गुलगांव चौराहे पर स्थित ओवर ब्रिज की जद में आने वाले शिवमन्दिर हटाने का विवाद लंबे समय तक चलता रहा परन्तु इस ओवर ब्रिज निर्माण एजेंसी न ही रेलवे विभाग ने ही प्रशासन द्वारा ब्रिज की जद में आने वाले मंदिर को हटाया जा सका न ही समाधान खोजा गया तथा राजनीतिक दवाब के चलते आखिर कार आनन-फानन में ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूरा कर इति श्री कर ली ।
आसपास रहवासियों को बड़ी घटना की आशंका
गुलगांव चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बसे लोगों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि प्रशासन राजनीतिक दवाब के चलते ओवर ब्रिज की जद में आने वाले मंदिर को स्थानांतरित करने में नतमस्तक हो गया है तथा ओवर ब्रिज मार्ग के बीच में मंदिर के कारण ब्रिज मार्ग एक ओर से निर्मित कर इति श्री करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया तथा इससे होने वाली घटनाओं से अंजान रहकर लोगों को ख़तरे में डाल दिया है मंदिर की आड़ के कारण ब्रिज पर आने जाने वाले वाहनों से दुर्घटना का भय बना रहता है । तथा बताया जाता है ब्रिज से आने वाले वाहनों से मंदिर को भी नुकसान पहुंचने के साथ किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता । रहवासियों का कहना है कि यह इस ब्रिज से घटने वाली पांचवी घटना घटी है ।तब यह ओवर ब्रिज जानलेवा साबित हो रहा है । इसके पूर्व भी लोगों को घायल होकर खामियाजा भुगतना पड़ा है ।
अस्पताल से शव को विदिशा ले जाया गया। आज हुआ अंतिम संस्कार 
मृतिका के शव को सुरक्षित रखने विदिशा मेडिकल कॉलेज में रखा गया था आज प्रातः शव को परिजनों द्वारा उनके निवास ढकना चपना ले जाया गया जहां अंतिम संस्कार में शामिल होने आसपास क्षेत्र भर से बडी संख्या में लोग शामिल हुए थे । इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे तथा उन्होंने मृतिका को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों को ढांढस बंधाया एवं कहा इस दुख की घड़ी में हम सब दुखी परिवार के साथ है ।
इस मामले में क्या कहते हैं रहवासी
ओवर ब्रिज निर्माण के समय से ही हम मांग करते आ रहे हैं कि बीच में आने वाले मंदिर को स्थानांतरित किया जाये जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके परन्तु जिम्मेदार पल्ला झाड़ते रहे ।ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में पूर्व से ही मांग की जाती रही है तथा इस निर्माण से जो पूर्व में आशंका जताई गई है उससे लोगों की जान ख़तरे में आ ग ई है जबकि गुलगांव चौराहा नगर का सबसे अधिक व्यस्ततम क्षेत्र है यहां पचास गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है ।

राजू वर्मा वार्ड पार्षद पति

इस व्यस्ततम क्षेत्र में एक यातायात आरक्षक को तत्काल पदस्थ किया जाये जिससे वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण हो सके तथा अनहोनी को रोका जा सके।

कमल किशोर पटेल समाज सेवी सांची।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने की हेलमेट चेकिंग,की चालानी कार्रवाही     |     इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811