– भारत गेस एजेंसी पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े मुख्यमंत्री
नितिन गुप्ता देवास
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से पी.एम. उज्जवला योजना हितग्राही एवं गैर उज्ज्वला लाड़ली बहनों के लिए 219 करोड की अनुदान राशि का वितरण किया गया। 450 रू में गैस रिफिल योजना को लागूू करते हुए 36 लाख बहनों को इसका लाभ दिलाया गया। इसी कड़ी में देवास में जय भारत गैस एजेंसी द्वारा आयेाजित कार्यक्रम में विधायक गायत्री राजे पवार ने उपस्थित लाड़ली बहनों को सम्बोधित करते हुुए देवास के विकास में महिलाओं की भूमिका की सराहना की। जय भारत गैस की संचालक मीनाक्षी विजयवर्गीय ने बताया कि जुलाई और अगस्त में हितग्राहियों द्वारा लिये गयेे गैस सिलेंडर सब्सीडी की राशि मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों के खाते में डाली गई।

इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी पार्षद बाली घोसी, भाजपा नेता विनिता व्यास, आनंद कोठारी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी शालू शमा्र सहित स्थानीय रहवासी एवं हितग्राही उपस्थित रहे। उपस्थितजनों ने सीधे प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश को सुना । अतिथियों का स्वागत मीनाक्षी विजयवर्गीय ने किया तथा आभार प्रशांत विजयवर्गीय ने माना।