रायसेन-अज्ञात व्यक्ति का गला कटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हे।धारदार हथियार से गला काटा गया है ।थाना प्रभारी सलामतपुर सहित दीवानगंज पुलिस मोके पर पहुँची।अज्ञात मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायीअज्ञात मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 35 साल हे।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल मोके पहुंचे तथा मुआयना किया।
साँची के सलामतपुर थाने के दीवानगंज के पास भोपाल विदिशा मार्ग पर ग्राम छोला की घटना।
पुलिस के अनुसार ज्ञात बॉडी सलामतपुर थाना क्षेत्र के छोला गांव के रोड पर कर्क रेखा के पास मिली है जिसके दाहिने हाथ पर तीन स्टार बने हुए हैं ब मां a a लिखा हुआ हैं लाल पीले कलर का धागा बांधा हुआ एवं कला धागा बांधा हुआ दाहिने हाथ के उंगलियों में लाल पत्थर की एक अंगूठी एक तार वाली अंगूठी पहने हुए लाल काले कलर की स्लीपर पहने नीले कलर का जींस पहने एवं सफेद लाल नीली कलर लाइन वाली शर्ट पहने दोनों कानों में बालियां हैं बॉडी अज्ञात हे।
सलामतपुर पुलिस ने कहा हे किजिसको भी उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त होती है या किसी थाने में गुमसुदगी दर्ज हो वह थाना सलामतपुर के मोबाइल नंबर 9425353023 एवं मोबाइल नंबर 9893 731045 नंबर 9993711472 पर संपर्क करें ।