Let’s travel together.

आईएएस अधिकारी नियाज खान को राज्य सरकार ने जारी किया अभासे आचरण नियम के तहत कारण बताओ नोटिस

0 395

भोपाल। कश्मीर फाइल फिल्म को लेकर ट्वीट के बाद फिर ट्वीट करने वाले  आईएएस अधिकारी नियाज खान द्वारा किए गए ट्वीट और मीडिया में बयानबाजी करने पर राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम के तहत कारण बताओ नोटिस जारी करके सात दिन में जवाब मांगा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आईएएस अधिकारी नियाज के बारे में कहा था कि जल्‍द ही इस अधिकारी को नोटिस जारी किया जाएगा।

नोटिस में कहा गया है कि यदि 7 दिन में खान जवाब नहीं देते हैं तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुकर्जी ने नोटिस दिए जाने की पुष्टि की है।

सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक ने गुरुवार को दिए गए नोटिस में कहा कि आपके द्वारा ट्वीट में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय विशेष के लोगों की विभिन्न् राज्यों में हत्या किए जाने और किताब लिखकर उनकी पीड़ा को भारतीयों के सामने लाने जैसी टिप्पणियां करना प्रथम दृष्टया धार्मिक एवं सांप्रदायिक भावनाओं को उत्तेजित कर धार्मिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने का प्रयास प्रतीत होता है। आपने स्वयं की पदस्थापना जम्मू-कश्मीर में किए जाने के लिए प्रधानमंत्री से कहने का वक्तव्य दिया, जो भारतीय अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम 1968 का उल्लंघन है। भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों से जिस आचरण की अपेक्षा की जाती है, आपका कृत्य उसके अनुरूप न होकर अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। अत: सात दिन में कारण बताएं कि उपरोक्त कृत्य के लिए क्यों न आपके विरुद्ध अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यदि निर्धारित समयावधि में उत्तर नहीं मिलता है तो एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूर्यास्त के समय भूल से भी न करें ये 5 काम, बढ़ जाती हैं मुश्किलें!     |     पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार की कोई सीमा नहीं…3 साल से प्रिया तो डेढ़ साल से चंदा लापता     |     बालों को करना है काला, लंबा और घना तो उबली हुई चायपत्ती का ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल     |     सर्वार्थ सिद्धि योग और सुंदर संयोग…इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी     |     तमंचे, लाठी-डंडे और तलवारें तक चल गईं… उधम सिंह नगर में खनन माफियाओं के दो गुटों में संघर्ष     |     वो सीट जहां एक साथ उतरे 1033 प्रत्याशी, 88 ने नहीं डाले वोट; 50 पेज का बैलेट पेपर, फिर चुनाव आयोग ने 50 गुना बढ़ा दी जमानत राशि     |     ड्राइवर से झगड़ा, पेन ड्राइव का काला सच, ऐसे खुला रेवन्ना का स्कैंडल     |     शेखापुर स्कूल का 12वीं का परीक्षा परिणाम शून्य, कई छात्रों का 40 प्रतिशत से भी नीचे     |     गांव के पांच तालाबों का बदलेगा स्वरूप, जिला पंचायत ने शुरू किया काम     |     क्या है UPI स्कैम और कैसे करता है काम? बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811