मीडिया से बोले घटना दुखद
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय की रिपोर्ट
आदिवासी संगठन जयस के प्रदेशाध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम गुरुवार को आदिवासी गांव चंद्रपुरा पहुचें तथा मृतक राजू आदिवासी के परिवार से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की । तय कार्यक्रम के तहत जयस प्रदेशाध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम दोपहर के समय चंद्रपुरा गांव पहुचें । यहां पर राजू आदिवासी जिसकी मौत बीते दिनो खमारिया गांव में दो समुदायो के बीच हुई हिंसक झड़प में हो गई थी। के निवास पर पहुचें । तथा मृतक के माता पिता, पत्नि व परिजनो से मिल कर राजू कि मौत पर दुख व्यक्त किया। तथा घटना को दुखद बताया। यहां पर उन्होने कहा कि संपूर्ण आदिवासी समाज व संगठन पीडि़त परिवार के साथ है। उन्होने प्रशासन की कार्रवाही पर भी संतोष जताया। प्रदेशाध्यक्ष के साथ विशेष रुप से जिलाध्यक्ष कुंवर सूर्यजीत सिंह भी मौजूद रहे।
गांव पहुंचने से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम ने सिलवानी विश्राम ग्रह में मीडिया कर्मियो से भेंट की । सवालो के जबाव में उन्होने कहा कि खमारिया गांव में दो समुदायो ंके बीच हुई घटना अत्यंत निंदनीय है। उन्होने घटना में मारे गए दोनो मृतको के निधन पर शोक व्यक्त किया ।