– परिजनों को किया सुपुर्द
विदिशा। कोतवाली पुलिस ने अपहरणशुदा एक नाबालिग बालक को टीम द्वारा शीघ्रता एवं गंभीरता समझते हुए 02 दिवस के भीतर ही उक्त बालक को दस्तयाब किया गया तथा परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
राजेश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक विदिशा ने बताया कि विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को आपरेशन मुस्कान के तहत बालक – बालिकाओं को तत्काल दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आशुतोष सिंह के नेतृत्व में अपहर्त एक नाबालिग बालक को टीम द्वारा शीघ्रता एवं गंभीरता समझते हुए 02 दिवस के भीतर ही उक्त बालक को दस्तयाब किया ।
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक आशुतोष सिंह उप निरीक्षक ज्योति परिहार , सहायक उप निरीक्षक राधेलाल ,आर रानी कनौजिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही