केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्रियों पर लगाए बड़े आरोप
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में आज भाजपा को एक और बड़ा झटका विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के रूप में लगा है कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने आज शिवपुरी में ग्वालियर बायपास स्थित अपने निज निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पार्टी से इस्तीफा देदिया है
इस्तीफा देने के बाद अब किस पार्टी में शामिल होंगे इस बात का उन्होंने अभी खुलासा नहीं किया है उनका कहना है कि क्षेत्र के गणमान्य नागरिक अपने समर्थक हैं आपसे सुझाव लूंगा इसके बाद कोई निर्णय लूंगा
सूत्र बता रहे हैं कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से बने मंत्रियों पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप,सिंधिया और उनके मंत्रियों से त्रस्त होकर पार्टी रहा हू
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से भाजपा पार्टी में शामिल होने के बाद वीरेंद्र रघुवंशी और सिंधिया समर्थकों के बीच कई बार अंदरूनी से लेकर सार्वजनिक विवाद सामने आये हैं। बतादें कि सिंधिया समर्थक कोलारस से पूर्व विधायक महेंद्र यादव भी कांग्रेस से भाजपा में शामिल होकर टिकिट की मांग कर रहे है। यही बजह रही कि कोलारस में भाजपा दो खेमों में बट गई। दोनों ही खेमों के बीच कई बार टकरार भी देखने को मिली है। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने मंच से नाम न लेते हुए अपने प्रतिनिधियों पर निशाना साध चुके है।
मीडिया को दिए गए इस्तीफे पत्र में लिखा –
आज भारी मन से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता एवं विशेष आमंत्रित सदस्य प्रदेश कार्यसमिति के पद से मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूँ। पिछले 3. 5 सालों से कई बार अपनी पीढा मुख्यमंत्री जी एवं शीर्ष नेतृत्व के सामने रखी पर आप सभी ने कभी ध्यान नहीं दिया। पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में मेरे जैसे पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नवागत भाजपाई करते रहे और यह सब आज तक हमारे साथ सिर्फ इसलिए होता रहा है चुकि हमने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का काम किया एवं सफलता पाई।
शिवपुरी जिले एवं कोलारस विधानसभा में भ्रष्ट अधिकारियों की पोस्टिंग सिर्फ इसलिए की जा रही है, ताकि वे मेरे हर विकास कार्य में रूकावटें उत्पन्न कर सकें व मुझे एवं मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान कर सकें।
सिंधिया जी ने यह कह कर कांग्रेस की सरकार गिराई थी कि किसानों का 02 लाख का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा पर भाजपा की सरकार बनने के बाद सिंधिया जी ने किसान कर्ज माफी करना तो दूर आज दिन तक कर्जमाफी की बात तक नहीं की।
सरकार के मंत्री एवं प्रशासन के अधिकारी भ्रष्टाचार में डूब गए हैं। शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री ने स्वयं मेरे विधानसभा क्षेत्र में रिश्वत मांगने के मामले में कहा कि “मंदिर में भी प्रसाद चढ़ाते हैं, यह उसी तरह का नेग है और नेग तो देना पडेगा । भ्रष्टाचार ने प्रदेश को शर्मसार किया है, प्रशासन निरंकुश है, भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं की कोई सुनवाई नहीं है।
शिवपुरी जिले सहित सम्पूर्ण प्रदेश में कॉपरेटिव बैंको में किसानों की जमा पूंजी में ही संघ लगाकर राशि का आहरण करने के बड़े घोटाले सामने आए किसानों से की गई धोखाधडी के मामले सरकार के सामने आने के बाद भी विगत तीन वर्षो से किसान आज भी अपनी जमा राशि को बैंक से निकालने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। किसानों की जमा राशि का भुगतान उन्हें ही नहीं हो रहा, लेकिन सरकार द्वारा इसके लिए कोई कार्यवाही नहीं की जारही कॉपरेटिव बैंकों के घोटाले के विषय पर विधानसभा सदन में भी मैंने मुद्दा उठाया चर्चा हुई लेकिन आज तक सरकार ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जिससे किसान लगातार परेशान हैं।
इसी प्रकार प्रदेश भर में गौमाता के नाम पर वोट तो मांगे गए लेकिन गौमाता के पोषण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। बनाई गई गौशालाओं में से अधिकतर का संचालन नहीं हो रहा और जो संचालित हैं उनमें 4-5 महीनों तक सरकार द्वारा राशि नहीं भेजी जाती, जिससे गौमाता आज भी सड़कों पर अपने प्राण त्याग रहीं हैं। प्रदेश सरकार के 3.14 लाख करोड़ के बजट में गौमाता के लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि विधायक दल तथा पार्टी की बैठकों में प्रदेश हित के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता बल्कि भ्रष्ट मंत्रीयों का बचाव अवश्य करते हैं। मैं जनसेवक हूँ, ऐसे वातावरण में अत्यंत घुटन महसूस कर रहा हूँ और आहत हूँ। अतः मेरे इस्तीफा स्वीकार करने का कष्ट करें