Let’s travel together.
Ad

जन्मदिन पर लिया संकल्प- बेटियों की ही तरह पौधों के संरक्षण और उसे पालने की जिम्मेदारी ली है विदिशा की बेटी ने

0 65

विदिशा। मुक्तिधाम सेवा समिति एवं संघ के राष्ट् सेवा समिति से जुड़ी वैष्णवी राजपूत बेटू ने अपने 18 वे जन्मदिवस पर यह संकल्प लेकर समाज को जागरूक बनाने की कोशिश की है कि हमारे द्वारा लगाए गए पौधों को हमें इस प्रकार लालन-पालन करना चाहिए जिस प्रकार एक मां अपनी बेटी की चिंता करती है। उन्होंने कहा कि मैं भी पौधों को अपनी बेटी की तरह लालन-पालन और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेती हूं और हर किसी से यही कहना चाहती हूं की महिलाएं पर्यावरण के क्षेत्र में अगर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है तो जिस प्रकार परिवार को सहेजकर संभालने का काम वह करती है उसी प्रकार पौधों की बड़ी श्रृंखला रूपी परिवार को भी बचाया जा सकता है।

इस अवसर पर मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा कि आज समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं की जबर्दस्त भागीदारी समाज में बदलाव ला रही है और पर्यावरण के क्षेत्र में भी उनके सेवा कार्य अनुपम अद्वितीय है। शासकीय कन्या महाविद्यालय अग्रणी की जन भागीदारी सुमन सोनी ने कहा कि मुक्तिधाम पर्यावरण के लिए हम सबके लिए एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करता आ रहा है और यहां अब महिलाएं भी आने से नहीं डरती हैं इसी का परिणाम है कि जब तक यहां सुबह किसी भी शुभ कार्य में पौधारोपण ना हो जाए तब तक ऐसा लगता है की कोई काम अधूरा रह गया है। स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर योगेंद्र राणा ने कहा है कि वैष्णवी एक ऐसी बेटी है जिसके हर समाज में सेवा कार्यों को हम सभी जानते हैं और इतनी छोटी उम्र में वह इंडियन आर्मी में भी अपना कदम रखना चाह रही हैं यह समझ में बेटियों के लिए भविष्य में बड़ा उदाहरण बन सकता है कि समाज सेवा के साथ ही देश सेवा के कार्य भी संपन्न किये जा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान श्रावण मास के अंतिम पवित्र सोमवार पर मुक्तिधाम की स्मृति उद्यान में मंत्रों के बीच पवित्र शमी के पौधे का रोपण कर सभी ने भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान जन भागीदारी अध्यक्ष सुमन सोनी नरेंद्र सोनी योगेंद्र सिंह राणा मनोज पांडे कलेक्ट्रेट के रिटायर्ड अधीक्षक शिवराज सिंह दांगी कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष सुशील शर्मा ज्योति सारस्वत वैष्णवी राजपूत डॉ गौरव शर्मा खुमान सिंह राठौर कनक मधुसूदन पचौरी द्वारका प्रसाद खत्री विमलेश सक्सेना भानु दुबे हरिनारायण शर्मा मोहनलाल साहू सोहेल अहमद बबलू राजकुमार सर्राफ नीलकंठ पंडित संजय प्रधान राकेश वैद्य मुकेश कुशवाह भूरा कुशवाह सुधीर जैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

न्यूज़ सोर्स-मनोज पाण्डे सचिव मुक्तिधाम सेवा समिति विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811