Let’s travel together.

TODAY::राशिफल रविवार 27 अगस्त 2023

0 62

मेष राशि – दिन निजी मामलों में घनिष्ठता लाने वाला साबित हो सकता है. नयी संपत्ति खरीदने को लेकर सतर्क रहें. पुराने कार्यों को आज आगे बढ़ाएं. अपने प्रयास में आज सफल रहेंगे. खोया हुआ आपका सम्मान आज वापस मिल पाएगा. रिश्तो में सुधार आएगा. सेहत संबंधी समस्या आज दूर होने वाली है.

वृष राशि – लेनदेन को लेकर अधिक सतर्क रहें. माता पिता के प्रति सेवा भावना बढ़ेगी. नौकरी में लगे लोग अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध और मधुर होंगे. मेहनत व लगन से रुके हुए काम पूर्ण होंगे. धार्मिक कार्यों में आज मन लगेगा. मन की शांति के लिए कही घूमने जाएं.
मिथुन राशि– दिन सुखमय बीतने वाला है. मित्रों के साथ मौज मस्ती भरा समय बीतेगा. छात्रों को पढ़ाई लिखाई पर अधिक ध्यान देना होगा. कामकाज को लेकर मन में आज नया उत्साह होगा. संतान पक्ष से अच्छी खबर मिलेगी. छात्रों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर अधिक ध्यान देना होगा.
कर्क राशि– दिन आय को लेकर बहुत अच्छा बीतने वाला है. धन संपत्ति संबंधित काम में आज सफलता मिलेगी. परिवार में  सामंजस्य बनाए रखना जरूरी है. कला कौशल में मन लगेगा. खान पान से जुड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. दूर घूमने जाने का योग बनेगा. कार चलाने से बचें.

सिंह राशि– दिन आलस्य त्याग देने का है. महत्वपूर्ण जानकारी किसी के साथ भी आज साझा न करें. ऑफिस में सीनियर से बातचीत करना काम बना सकता है. आवश्यकओं के बढ़ने से खर्चे भी बढ़ेंगे. अपनी रुचियों पर काम करना शुभ होगा. साहस व पराक्रम में आज वृद्धि होगी. सेहत पर ध्यान दें.
कन्या राशि- उत्तम संपत्ति खरीद सकते हैं. घर में अतिथि का आगमन हो सकता है. परिवार का माहौल शांत रहने वाला है. अपने प्रेम को लेकर कदम आगे बढ़ने का उत्तम समय है. समय रहते अपने व्यवहार पर काम कर लें. बड़ी जिम्मेदारी कंधे पर आ सकती है. रुके हुए काम को पूरा करना होगा.
तुला राशि – दिन सामान्य रहने वाला है, रचनात्मक कार्य में मन लगेगा. नए प्रेम संबंध की शुरुआत कर सकते हैं. पार्टनरशिप करने से बचें. तुरंत किसी पर भी भरोसा न करें. संतान के जीवन को लेकर बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. अपनी बात पूरे आत्मविश्वास के साथ सामने रखें.

वृश्चिक राशि- दिन बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण पाने का है. मेहनत को कम न करें.आवश्यक कार्य को समय पर पूरा करें. ऑफिस में धैर्य बनाए रखें. आज आपको बेमतलब ही गलत समझा जा सकता है, सतर्क रहें. ऑफिस में सहयोग की भावना रखें. बड़ों की सलाह पर आज अमल करें

धनु राशि – दिन सकारात्मक परिणाम लाने वाला साबित हो सकता है. लंबे समय से रुके हुए काम आज पूरे होंगे. वाणी व व्यवहार को आज बेहतर बनाए रखें. घर में मागंलिक कार्यक्रम होने से मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास को किसी भी तरह से कम न करें. आज खर्च बढ़ सकते हैं. रक्त संबंधी रिश्तों से भरपूर साथ मिलेगा. परिवार में  मंगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से मन को शांति मिलेगी. नौकरी की तलाश में लगे लोगों को जल्दी शुभ सूचना मिलेगी.

मकर राशि -दिन जिम्मेदारी को पूरा करने वाला है. सेहत से जुड़ी बातों को अनसुना न करें. महत्वपूर्ण चर्चा में आपको लोग शामिल करेंगे. दोस्तों का सहयोग मिलेने से काम पूरे होंगे. करियर को लेकर लापरवाही न बरतें. महत्वपूर्ण फैसला लेने से पहले अपने बड़ों की सलाह लें.

कुंभ राशि – भाग्य को लेकर अच्छा रहने वाला है. धन में वृद्धि होने से मन में खुशी बनी रहेगी. बड़े निर्णयों के सफल होने की पूरी संभावना है. भक्ति में आज आपका मन लगेगा. धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा. मन की किसी इच्छा को जीवनसाधी के साथ जाहिर करें.
मीन राशि – समाज में आज अच्छा नाम कमाएंगे. सहजता से आगे बढ़ने की जरूरत है. ऑफिस के काम को लेकर धैर्य बनाए रखें. कानूनी मामलों में सफलता मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे. शारीरिक समस्याएं आज परेशान कर सकती है. दीर्घकालीन योजनाओं पर काम करने से पहले सलाह लें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811