भोपाल।इंसान की मूलभूत सुविधाओं में चिकित्सा एक महत्वपूर्ण इकाई है इसी को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा एस आई लाइन करोंद ने राजधानी हॉस्पिटल को इंफ्रास्ट्रक्चर एवम अत्याधुनिक मशीनरी हेतु ऋण स्वीकृत किया। उक्त हॉस्पिटल का विधिवत उदघाटन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख बी आर रामकृष्ण नायक के कर कमलों द्वारा किया गया।

श्री नायक ने विधि विधान से पूजन कर फीता काट कर राजधानी हॉस्पिटल का उदघाटन किया इस अवसर पर श्री नायक ने हॉस्पिटल के डायरेक्टर टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा उनके जगदीशपुर जैसे क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की पहल का स्वागत किया।

इस अवसर पर उन्हें बैंक की ओर से और अन्य मदद करने का आश्वासन भी दिया बैंक शाखा प्रबंधक राहुल पटले ने क्षेत्र प्रमुख श्री नायक जी के आगमन पर आभार व्यक्त किया वहीं संचालक मंडल से डाक्टर रामविलास प्रजापति ने बताया कि हमारी प्राथमिकता गरीबों को निशुल्क ट्रीटमेंट तथा दवाइयां उपलब्ध कराने की है