मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
विधानसभा निर्वाचन सांची 2023 के अंतर्गत मतदान केंद्र 18 एवं 19 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज मैं मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया ईवीएम मशीन का उपयोग कैसे करे इसके बारे में ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक महबूब खान एवं मानसिंह यादव जन शिक्षक के द्वारा बताया गया डेमो के दौरान मतदाताओं ने मशीन का उपयोग किया इस दौरान जिन मतदाताओं ने बटन दवाई उस हिसाब से मशीन में पर्ची दिखाई दी कि नहीं दिखाई उसको भी बड़े ही ध्यान पूर्वक मतदाताओं ने देखा इस दौरान ग्राम के मुकेश नायक, मुकेश साहू, अमित पाल सिंह राघव, नरेंद्र पाल सिंह राघव, अनीश खान, महेंद्र नायक, प्रमोद नायक ,रवि कुशवाह एवं बीएलओ संजय जैन, नईम खान आदि उपस्थित रहे
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861