Let’s travel together.

ग्रामीणों को मिल रहे खुदाई में कीमती पत्थर: मनमाने दाम में व्यापारी कर रहे खरीददारी

0 665

 

रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह

दमोह जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर बालाकोट ग्राम में इन दिनों दर्जनों लोगों को एक मैदान में कुदाल, गैती,हंसिया से खुदाई करते हुए देखा जा सकता है जो जमीन में कीमती पत्थरों की खोज कर रहे है इनमे से कुछ लोगों को सफलता भी मिली है। यहां खरीददार भी पहुंच चुके है जो मनमानी कीमत पर ग्रामीणों से इन पत्थरों को खरीद रहे है।

मैदान में दिखाई दे रहे गड्ढे
बालाकोट ग्राम की सीमा पर बने मैदान में वैसे तो छोटे बच्चों को खेलते हुए देखा जाता है, पर इन दिनों उनके खेल मैदान के आस पास छोटे छोटे गड्ढे दिख रहे है क्योंकि लोग चमकीले पत्थरों को खोजने में यहां समय बिता कर रहे है छोटे बच्चें,महिलाए, युवा और बुजुर्ग भी धनवान होने के लिए मेहनत करते प्रतीत हो रहे है और बुजुर्ग किस्से कहानियां सुना रहे है पर छोटे बच्चों को चिंता है कि खुदाई करने वाले उनके मैदान तक न पहुंच जाए।

ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले
जिले के एक गांव से कुछ लोग आए और यहां खुदाई करके पत्थर ले गए इसके बाद ग्रामीणों ने भी यहां गड्ढे खोदना शुरू कर दिए, कुछ लोगों को पत्थर प्राप्त हो चुके है जिसमें से कुछ बहुत छोटे तो कुछ बड़े है कुछ में धारिया बनी हुई है इन्हे खोजने के लिए झाड़ियों की जड़ो को खोद कर उनमें भी इन्हे ढूंढा जा रहा है।

खरीददार पहुंच रहे गांव
खास बात यह है कि गांव के लोगों के बीच ही व्यापारियों को भी देखा जा रहा है जो खुदाई में मिले हुए चमकीले पत्थरों को औने पौने दामों में खरीद रहे है। हालांकि इस क्षेत्र की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि भी है जहां प्राचीन दीवार थी और 1857 की गदर के समय लोग बागी भी हुए थे।

बालाकोट का इतिहास

दमोह तहसील में दमोह से १२ मील नैऋत्य दिशा में है । इस गाँव के चारों ओर एक पत्थर की दीवाल बनी थी, अब बिलकुल नष्ट हो गई है। इसी कोट के कारण इस गाँव का नाम बालाकोट पड़ा। सन् 1857 के गदर के समय यहाँ लोग बागी हो गये थे। उनके दमन करने के लिये एक फौज भेजी गई थी। उसने वहां जाकर किले को पूरी तरह से विध्वंस कर डाला था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811