धीरज जॉनसन
दमोह ।जिला मुख्यालय पर स्थित वैश्य भवन में वैश्य महासम्मेलन के दौरान युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता एवं पूर्व मंत्री जयंत मलैया मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वैश्य महासम्मेलन के पूर्व युवा अध्यक्ष एवं वर्तमान में वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई के वरिष्ठ मार्गदर्शक गणेश अग्रवाल का पूर्व मंत्री के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।गौरतलब है कि गणेश अग्रवाल द्वारा विगत वर्षों से वैश्य महासम्मेलन की इकाई को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का कार्य भी किया जाता रहा है व वैश्य समाज के लोगों को प्रगति के लिए संगठित भी किया गया। उक्त सम्मान पर गणेश अग्रवाल फैंस क्लब एवं शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन