सिलवानी से देवेश पाण्डेय
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम खमरिया में मुखबिर की सूचना के आधार पर वन संरक्षक पदेन वनमण्डल अधिकारी सामान्य रायसेन अजय पाण्डेय, उपवनमण्डलाधिकारी सामान्य सिलवानी पी. के. रजक एवं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम
खमरिया में 03 फर्नीचर दुकानों की जाँच की गई जिसमें लगभग 10 घ.मी सागौन चिरान एवं बना फर्नीचर वन विभाग सिलवानी के द्वारा अपनी अभिरक्षा में लिया गया। प्रकरण में फर्नीचर निर्माताओं के द्वारा डिपों गैरतपुर से क्रय की गई वनोपज की टीपी एवं स्टाक पंजी से मिलान किया जा रहा है। जाँच उपरांत संबंधित फर्नीचर निर्माताओं के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही श्री रविन्द्र पाटीदार वन परिक्षेत्राधिकारी पश्चिम सिलवानी, श्री आदर्श मिश्रा वन परिक्षेत्राधिकारी पूर्व सिलवानी, श्री रोहित पटेल वन परिक्षेत्राधिकारी जैथारी, परिक्षेत्र सहायक गुलाब प्रसाद अर्मा, श्याम रघुवंशी वनरक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा वनरक्षक आदि का योगदान रहा है।