इंदौर। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण वैश्विक स्तर पर खाद्यान्न और खाद्य तेल आपूर्ति को लेकर चिंता बढ़ रही है। काला सागर मार्ग बंद होने की खबरें आ चुकी है। इससे सीबीओटी सोया काम्पलेक्स में मजबूती देखने को मिल रही है। रूस द्वारा यूक्रेन के अनाज टर्मिनलों पर हमले की खबर पर भी बाजार ने मजबूत प्रतिक्रिया दी है।
इधर, यूएसडीए ने 2.83 लाख टन सोयाबीन निर्यात निरीक्षण की सूचना दी, जो बाजार की उम्मीद के अनुरूप था। यूएसडीए अमेरिकी सोयाबीन की 55 फीसद को अच्छी से उत्कृष्ट स्थिति में रेटिंग देने की उम्मीद है। व्यापारियों का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच मौजूदा स्थिति बनी रहती है तब तक बाजार मजबूत रहने की संभावना है। हालांकि, बातचीत की कोई भी खबर बाजार का रूख पटल सकती है। इधर, बारिश की वजह से मंडियों में सोयाबीन की आवक बेहद कमजोर हो रही है, जिससे प्लांट अपनी पूरी क्षमता से नहीं चल पा रहे हैं। इसके साथ ही सोयाबीन के दाम भी धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे है।
मंगलवार को सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव में करीब 40-50 रुपये की तेजी रही। वहीं, सोया तेल में भी मांग का दबाव अच्छा रहने और विदेशों में तेजी के कारण हाजिर बाजार में सुधार रहा। सोयाबीन तेल इंदौर 10 रुपये बढ़कर 980-985 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। मूंगफली तेल में मांग कुछ कमजोर रहने से भाव मे आंशिक नरमी रही। हालांकि, ज्यादा मंदी की गुंजाइश नहीं है। इंदौर छावनी मंडी में सोयाबीन 4900, एवरेज 4700-4900, सरसों निमाड़ी 6300-6400, राइडा 4700-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1900, मुंबई मूंगफली तेल 1870, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 980-985, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 935-940, इंदौर पाम 950, मुंबई सोया रिफाइंड 980, मुंबई पाम तेल 900, राजकोट तेलिया 3030, गुजरात लूज 1925, कपास्या तेल इंदौर 955 रुपये प्रति दस किलो के भाव रहे।
प्लांटों में सोयाबीन के दाम – प्रकाश 5085, खंडवा 5100, केएन एग्री 5151, श्रीमहेश ऑयल 5050, अंबिका कालापीपल 5025, बैतूल 5200, रामा 5000, एमएस साल्वेक्स 5150, प्रेस्ट्रीज 5100, अंबिका जावरा 5125, धीरेंद्र सोया 5125, अवी एग्रों 5100, धानुका 5150, एमएस पचोर 5100, नीमच प्रोटीन 5150, अमृत 5125, आरएच सीहोनी 5100, मित्तल 5100, सांवरियां 5157, रुचि 5050 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1700, देवास 1700, उज्जैन 1700, खंडवा 1675, बुरहानपुर 1675, अकोला 2575 रुपये।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.