रायसेन।सोमवार देर रात भोपाल रोड पर सेहतगंज टोल नाके के पास एक कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार भोपाल की ओर से आ रहे बाइक सवार अमित लोधी तथा संतोष कुशवाहा को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो युवक सडक़ पर गिर गए, इसी बीच वहां से गुजरे एक ट्रक ने दोनो को चपेट में ले लिया। ट्रक का पहिया अमित लोधी निवासी ग्राम सरैया मंडीदीप के सिर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष कुशवाहा निवासी कटारा हिल्स भोपाल का एक हाथ कट गया। घटना के बाद टोल की एंबलुेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां संतोष कुशवाहा का इलाज किया जा रहा है।