समाज की मांग षड्यन्त्र का हो पर्दाफास
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
कर्नाटक के बेलगांव जिले में जैन मुनि की निर्मम हत्या वे जैन तीर्थो व साधु साध्वियों के खिलाफ लगातार जारी षड्यंत्रों से आक्रोशित जैन समाज के गुरुवार को आयोजित भारत बन्द में जैन समाज के प्रतिष्ठान बंद रखकर मौन जुलूस निकालकर तहसील कार्यालय धरसीवा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री व प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
गुरुवार को सुबह से ही सांकरा सिलतरा धरसीवा के जैन समाज के लोगो के प्रतिष्ठान बंद रहे दोपहर बाद जैन समाज के लोगो ने जनपद कार्यालय धरसीवा से तहसील कार्यालय तक विरोध में मौन जुलूस निकाला और तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया।
*पर्दे के पीछे के षड्यंत्रियो का हो पर्दाफास*
सांकरा जैन समाज अध्य्क्ष नितेश जैन उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा कि जैन मुनि की हत्या सिंर्फ़ हत्या नहीं बल्कि कोई बड़ा षड्यन्त्र है क्योकि बीते कुछ सालों से जैन तीर्थो पर कब्जा गुजरात के गिरनार जी तीर्थ पर कब्जा जैन साधु साध्वियों तपस्वियों के साथ अचानक सड़क हादसों की शुरुआत तीर्थराज सम्मेदशिखर जी को पर्यटन बनाने की योजना उसके बाद जैनों के खिलाफ आदिवासियों को भड़काने के षड्यन्त्र देश के ह्रदय प्रदेश मध्यप्रदेश में इन्दौर के समीप जैन तीर्थ पर कब्जा करने के प्रयास ओर अब कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या से स्प्ष्ट है कि जैन धर्म तीर्थो व जैन तपस्वियों के खिलाफ देश के अंदर सुनियोजित षड्यन्त्र चल रहे हैं जैन समाज का कहना है कि हत्यारों को तो गिरफ्तार कर लिया है कर्नाटक पुलिस ने लेक़ीन जैन मुनि के इस निर्मम हत्याकांड में पर्दे के पीछे किनका षड्यन्त्र है उसका पर्दाफास जरूरी है।
जैन समाज के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा कि जिस तरह किसी कांटो वाले पेड़ को जड़ से न मिटाया जाए ओर सिंर्फ़ उसकी डाली काटी जाएं तो वह पुनः पनपने लगता है ठीक इसी तरह यदि जैन मुनि की निर्मम हत्या के षड्यंत्रियो का पर्दाफास न हुआ तो घटनाओँ की पुनरावृत्ति होगी इसलिये कर्नाटक सरकार जल्द से जल्द इस मामले की बारीकी से जांच कराकर पर्दे के पीछे के असली षड्यंत्रियो का पर्दाफास करे और सभी को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए साथ ही देशभर में जैन मुनियों साधु साध्वियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए।
ज्ञापन सौपने वालों में प्रदीप जैन कूँरा धरसीवा अनिल जैन जानू जैन मानू जैन सिलतरा सुरेन्द्र जैन (संरक्षक जैन समाज) नीलेश जैन कोषाध्यक्ष जैन समाज सिंघई आशीष जैन खेमचंद जैन (गीदम वाले सांकरा) निर्देश जैन हरषु जैन आशीष जैन राजू सांकरा श्रीमती श्वेता जैन श्रीमत्ति मिली जैन श्रीमत्ति बबिता जैन श्रीमती नेहा जैन श्रीमती शशिप्रभा जैन डीसी जैन अमित जैन मानसी जैन आदि शामिल हुए