तारकेश्वर शर्मा बम्हौरी रायसेन
रायसेन जिले की तहसील सिलवानी के अंतर्गत थाना बम्होरी के ग्राम रम्पुरा में चेतराम पिता धरमदास कुशवाहा उम्र 27 साल निवासी रम्पुरा अपने ही खेत में धान लगाने के लिए ट्रैक्टर श्री मचाई कर रहे थे अचानक ट्रैक्टर पलटने से दब कर मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी थाना बम्होरी पुलिस को लगी वही मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया। इस दुखद घटना घटने के बाद परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।