Let’s travel together.

ठग दंपती बोला- बिजली विभाग में है ऊंची पहुंच लगवा दूंगा नौकरी और युवक से 18 लाख लेकर हुए फरार

51

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार ठग ने एक युवक को बिजली विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपए ठग लिए। इसमें पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

बिजली विभाग में नौकरी का झांसा देकर ठगी

दरअसल, मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार अविनाश खड़गे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अविनाश सिंह ठाकुर और गरिमा ठाकुर ने बिजली विभाग में नौकरी निकलने की जानकारी दी। पूछने पर बताया कि उसके विभाग में अफसरों से अच्‍छी सांठगांठ है। जिसकी मदद से उसकी और उसके भाई की बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री के पद पर नौकरी लग जाएगी। उसके बदले में दोनों ठग दंपती ने 18 लाख रुपए की मांग की।

ठग दंपती ऐसे बनाते हैं लोगों को शिकार

अविनाश सिंह ठाकुर और गरिमा ठाकुर के झांसे में आकर अविनाश खड़गे ने उन्‍हें 18 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद ठग दंपती ने नौकरी का भरोसा देते हुए 18 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तो अविनाश खड़गे को दोनों पर शक हुआ। इसके बाद पीड़ित अविनाश ने गुढ़ियारी थाना में अविनाश सिंह ठाकुर और गरिमा ठाकुर के खिलाफ शिकायत की।

इस मामले में गुढ़ियारी थाना की पुलिस ने बताया कि, पीड़ित अविनाश की शिकायत पर दोनों ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811