Let’s travel together.

छात्र संगठन का पटवारी परीक्षा में घोटाले का आरोप बोले- एक ही परीक्षा केंद्र से कैसे आ गए 7 टॉपर

61

बैतूल। पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आदिवासी छात्र संगठन और बैतूल स्टूडेंट यूनियन ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार धुर्वे ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में ग्रुप दो और ग्रुप चार पटवारी परीक्षा परिणाम में घोटाला हुआ है।

उन्होंने बताया कि 9000 अभ्यर्थी एक ही कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे थे, जिनमें से टॉप टेन में सात अभ्यर्थी इसी परीक्षा केंद्र से चयनित हुए हैं, यहां संदेह दिखाई दे रहा है। उन्होंने छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि सात दिवस में अगर कोई उचित कार्यवाही नहीं होतीए तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

परीक्षा की न्यायिक जांच करने की मांग

छात्र संगठन ने कहा कि संयुक्त परीक्षा की इतने कठिन पेपर में अन्य परीक्षा केंद्रों के आवेदक 140 नंबर नहीं ला पाए, वहीं कथित तौर पर ग्वालियर के इस परीक्षा केंद्र के आवेदकों ने 180 नंबर तक हासिल कर लिए हैं। इस परीक्षा से जुड़े बहुत से स्क्रीन शॉट इंटरनेट पर दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि जो आवेदक अंग्रेजी में हस्ताक्षर नहीं कर पा रहे, उनके 160 से अधिक नंबर आए हैं। यह सभी आवेदक ग्वालियर के एक ही परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे थे।

एक सेंटर से इतने टॉपर्स का आना, लगभग सबके हिंदी में हस्ताक्षर होना घोटाले की शंका को गहरा कर रहा है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में इससे पहले भी कई प्रकार की गड़बडियां सामने आई हैं। कृषि विस्तार, शिक्षक भर्ती, कांस्टेबल भर्ती और अभी हाल ही में हुई पटवारी भर्ती, इनमें पूर्ण भ्रष्टाचार हुआ है। कभी सर्वर डाउन होना, गलत प्रश्न, गलत रिजल्ट जारी करना जैसे त्रुटियां कर्मचारी चयन मंडल करता आ रहा है, लेकिन सरकार ने इस पर पूर्ण ध्यान नहीं दिया है।

मध्य प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ मध्यप्रदेश चयन आयोग खिलवाड़ कर रहा है। ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश शासन से मांग करते हैं कि ग्रुप दो ग्रुप चार पटवारी परीक्षा की न्यायिक और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान काफी संख्या में बेरोजगार छात्र उपस्थित रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार धुर्वे, संजय वाड़िवा, जितेंद्रसिंह इवने, अंकुश पाल, शुभम पोटफोड़े, रवि पाटिल, आशीष धोटे, लक्की घोघरे, अलकेश वाघमारे, राहुल इवने, आकाश वाड़िवा, सुंदरलाल धुर्वे, ललित तुमडाम, राधेश्याम उइके, पवन भुसाटे, शमन सरले, संकल्प कोचिंग, अध्ययन लाइब्रेरी, समर्थ लाइब्रेरी, कांति लाइब्रेरी सहित अनेक छात्र उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811