बजट पारित कर कार्यवाही स्थगित
भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा में एकबार फिर एक और सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। बजट सत्र की आठवें दिन की कार्यवाही के दिन कांग्रेस ने पहले अपने विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस पर हंगामा किया और हंगामे के बीच जब सत्ता पक्ष ने अनुदान मांगों को पारित करने का सिलसिला शुरू किया तो फिर विपक्ष ने भाजपा पक्ष के इस तरह बजट पारित कराने के रवैये का विरोध किया। कांग्रेस ने आसंदी पर भी सवाल उठाए। आखिरकार सत्ता पक्ष ने सरकार के सभी काम निपटाने के बाद कार्यवाही को पांच बैठक पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करा लिया।