Let’s travel together.

आजादी के 75 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे ग्रामीण

0 78

 

रामभरोस विश्वकर्मा ओबैदुल्लागंज रायसेन

एक और जहां प्रदेश भर में भाजपा सरकार द्वारा विकास यात्रा निकाली गई पर दूसरी ओर देखने को मिलता है की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे हुए रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के विकासखंड ओबैदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत करमोदा के ग्राम धूप घटा मैं आज भी ग्रामीण सड़क पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित दिखाई नजर आते हैं 4 महीने इनके लिए नर्क समान व्यतीत होता है क्योंकि सड़क से इनका संपर्क टूट जाता है वही बिजली ना होने के कारण विकास से अपने आप को अछूत समझते हैं ग्रामीण लगभग 23 घर का यह ग्राम धूपघटा जिसमें जनसंख्या 185 निवास करती है और यहां पर मात्र एक नल है जिसके सहारे यह लोग पानी पीते हैं गर्मी के समय में यह नल भी नहीं चलता जिसके बाद लगभग 2 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने के बाद इनको पानी नसीब होता है

4 महीने सड़क से टूट जाता है संपर्क लेते हैं रेलवे लाइन का सहारा

नेशनल हाईवे होशंगाबाद रोड से लगभग आधा किलोमीटर अंदर बसा ग्राम धूप घटा बारिश के 4 महीने मैं सड़क ना होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को रेलवे लाइन होकर बरखेड़ा पहुंचना पड़ता है जिसकी लंबाई लगभग 1 किलोमीटर है वही बना रहता है दुर्घटना का डर

स्कूल आंगनबाड़ी और किचन सेट भी बदहाल

ग्राम धूप घटा में बना स्कूल आंगनबाड़ी और किचन सेट भी पूरी तरह बदहाल दिखाई नजर आते हैं किचन सेट और आंगनबाड़ी की हालत तो बहुत ही देनी है थोड़ी सी बारिश में ही पूरी आंगनबाड़ी और किचन सेट जलमग्न हो जाते हैं जिसके कारण आंगनबाड़ी सहायिका सुनीता बाई और भोजन बनाने वाली फरीदा बानो परेशानी का सामना करना पड़ता है

जब से बसा गांव तब से ही नहीं है गांव में बिजली

ग्राम घूंघटा की सावित्रीबाई गीताबाई लीलाबाई और वार्ड मेंबर रेशम भाई बताती है कि जब से हम इस ग्राम में रह रहे हैं तब से लेकर आज तक कभी भी हमारे घर में बिजली नहीं आई नाही बिजली के पोल बढ़ाए गए हैं नेताओं द्वारा सिर्फ चुनाव के समय आश्वासन दिया जाता है और भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा को तो आज तक हमने देखा भी नहीं और ना वह कभी हमारे गांव हमारी समस्या को देखने आए

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को रेलवे लाइन के सहारे जाना पड़ता है स्कूल

ग्राम धूप घटा की मेंबर रेशम भाई बताती है की लगभग 25 से 30 बच्चे ऐसे हैं जो बरखेड़ा स्कूल पढ़ने जाते हैं 4 महीने सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है जिसके कारण बच्चों को रेलवे लाइन से होकर जाना पड़ता है हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है

तीन बार विधायक रहे सुरेंद्र पटवा आज तक नहीं पहुंचे धूप घटा

ग्राम धूप घटा की लीला बाई बताती है की भोजपुर विधानसभा में विकास यात्रा निकाली गई जिसमें ग्राम पंचायत करमोदा तक तो विकास यात्रा पहुंची पर ग्राम धूप घटा एवं ग्राम केरीचोका नही पहुंची ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ विकास के बड़े-बड़े दावे नेताओं द्वारा चुनाव के समय या रैलियों या सभाओं में किए जाते हैं पर चुनाव जीतने के बाद कभी मुंह मोड़ कर भी नहीं देखते कि जनता किस हाल में जी रही है

इनका कहना है

आपके द्वारा मुझे जानकारी दी जा रही है कि ग्राम करमोदा के ग्राम घूंघटा में बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से रेवासी वंचित है

सोनू चौकसे मंडल अध्यक्ष भाजपा ओबैदुल्लागंज

भाजपा द्वारा विकास यात्रा निकाली गई थी ग्राम पंचायत करमोदा के ग्राम घूंघटा में ना सड़क है ना बिजली है ना पानी है स्कूल आंगनबाड़ी और किचन शेड भी पूरी तरह बदहाल दिखाई नजर आता है जिससे आप विकास के दावे की पोल खुल रही है भाजपा और भाजपा के नेता सिर्फ और सिर्फ खोखले दावे करते हैं

युद्धवीर सिंह कांग्रेस नेता

भोजपुर में विकास के जो दावे किए जाते हैं उसकी पोल खोलती तस्वीर करमोदा का ग्राम तू बेटा और केरीचोका है जहां के रहवासी आजादी के बाद भी सड़क पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित दिखाई नजर आते विकास सिर्फ भाजपा द्वारा कागजों में किया गया धरातल पर आज भी जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है

सुमेर सिंह शीतल जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिन्द सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811