रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
भोजपुर विधानसभा में लगातार 3 बार जीत से अपना परचम लहरा चुके भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा की लगातार भोजपुर विधानसभा से दूरी भी इन दिनो चर्चाओं का विषय बनी हुई है जनसभा में जिस प्रकार अब स्थानीय प्रत्याशी की मांग उठ रही है उसे देख कर लग रहा है कि विधायक सुरेंद्र पटवा को कहीं ना कहीं अपना जनादेश खिसकता हुआ दिखाई नजर आता है इन दिनो विधायक सुरेंद्र पटवा लगातार भोजपुर विधानसभा को छोड़कर भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे है आम आदमी पार्टी नेता मनीष मालवीय कहते है की विधायक सुरेंद्र पटवा ने यदि विकास किया होता तो इस प्रकार नेताओ से मुलाकात नही जानता की सुध लेते दिखाई नजर आते आज भोजपुर विधानसभा में क्या हालत है यह किसी से छिपे नही है उनकी ही पार्टी में उनका कितना विरोध है लगभग आधा दर्जन स्थानीय नेता उनके खिलाफ चुनाव लडने को मैदान में दिखाई नजर आ रहे है इस बार स्थानीय नेता यदि चुनाव लड़ता है इस बार विधायक सुरेंद्र पटवा की बिदाई पक्की है