Let’s travel together.
nagar parisad bareli

सावन मास का पहला सोमवार सुबह छह बजे से मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगने लगा तांता

15

भोपाल। सावन महीने का पहला सोमवार आज है। इसे लेकर शिव मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई हैं। शहर के श्री बड़वाले महादेव, गुफा मंदिर, श्री मुक्तेश्वर महाकाल, भोजपुर मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में भक्तों का तांता सुबह छह बजे से लगना शुरू हो जाएगा। भगवान शिवजी के अभिषेक किए जाएंगे। लालघाटी गुफा मंदिर, श्री बड़वाले महादेव मंदिर कायस्थपुरा व अन्य शिव मंदिरों में फूलों से भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। श्री बड़वाले महादेव मंदिर में 59 दिवसीय श्रावण महोत्सव के तहत प्रथम सावन सोमवार को दो क्विंटल फूलों से होगा। बाबा री बटेश्वर का भव्य अलौकिक श्रृंगार, जिसमें रजनीगंधा, गेंदे के फूल दो प्रकार के गुलाब एवं मथुरा से विशेष मोगरा मंगाया गया है। संध्या गूगल आरती विशेष डमरु दल के साथ, झांझर, नगाड़े, मंजीरे के साथ महाआरती की जाएगी। रविवार को मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा साफ-सफाई की गई। बाबा श्री बटेश्वर का श्रृंगार शिवजी के भक्त आनलाइन भी इंटरनेट मीडिया के जरिए देख सकेंगे। सावन माह का समापन 30 अगस्त को होगा। इस बीच 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास रहेगा। अधिकमास संक्रांति रहित होता है, इसलिए सावन लगभग दो माह का रहेगा।

इधर बाबा बर्फानी धाम के होंगे दर्शन

शहर के अशोका गार्डन स्थित सुभाष कालोनी के मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में सावन माह के दो महीने लगातार पार्थिव शिवलिंग निर्माण होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. राकेश चतुवेर्दी ने बताया कि चार जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास व अधिकमास में लगातार दो माह तक पार्थिव शिवलिंग बनाए जाएंगे। पूजन-अर्चन व अभिषेक के बाद हर विसर्जन किया जाएगा। बारह ज्योतिलिंर्गों का निर्माण होगा। हर सोमवार को विशेष व बड़े आकार के पार्थिव शिवलिंग की प्रतिमा बनाई जाएगी। बिल्व पत्र, दूध, दही, शहद आदि से अभिषेक किया जाएगा। कार्यक्रम में पूरी कालोनी वासी एक साथ सुबह 8 बजे से मंदिर प्रांगण में आकर शिवलिंग निर्माण करेंगे। 10 बजे से अभिषेक प्रारंभ होगा व शाम को प्रतिदिन विसर्जन किया जाएगा। मंदिर समिति ने अपील की है कि जो भी व्यक्ति मंदिर में भोलेनाथ का विशेष अभिषेक कराना चाहते हैं वे मंदिर समिति से संपर्क कर सकते हैं।

कावड़ यात्रा निकाली जाएगी।

गोविंदुपरा श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर में समाज का 45 वां वार्षिक आमसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को चुका है। आमसभा के पूर्व भगवान श्री पशुपतिनाथ जी का पूजन अर्चन किया गया। श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि आम सभा में सर्वसम्मति से 18 अगस्त से 20 अगस्त के बीच कावड़ यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811