इंदौर। लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम के लिए इंदौर के सुपर कारिडोर स्थित गांधीनगर में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का कार्यक्रम होगा। इसके लिए रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान जारी किया। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम में जिले की विधानसभाओं से करीब तीन हजार बसों एवं अन्य छोटे चार पहिया वाहनों के आने की संभावना है। ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए सोमवार सुबह 8 बजे डायवर्शन लागू हो जाएगा, जो कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगा। डायवर्शन में चार पहिया, व्यावसायिक वाहन और भारी वाहनों के लिए रूट चार्ट जारी किया गया।
ऐसा रहेगा वाहनों का डायवर्शन
- कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लवकुश चौराहे से बांगड़दा और सुपर कॉरिडोर चौराहे से एयरपोर्ट जाने वाले चार पहिया और व्यावसायिक वाहन बांगड़दा चौराहे से बांए मुड़कर लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी होकर टाटा स्टील चौराहे से दाहिने मुड़कर 60 फीट रोड पंचशील नगर तथा वायरलेस टी होते हुए एयरपोर्ट तक जा सकेंगे।
- महाराष्ट्र की ओर जाने वाले वाहन चंदन नगर, फूटी कोठी, रेती मंडी होते हुए सीधे एबी रोड से महाराष्ट्र की ओर जा सकेंगें।
- एयरपोर्ट, धार, पीथमपुर, अहमदाबाद की ओर जाने वाले समस्त चार पहिया वाहन एवं व्यावसायिक वाहन लवकुश चौराहा से बाणगंगा ब्रिज, मरीमाता चौराहा, महेश गार्ड, किला टर्निंग, टाटा स्टील चौराहा, वायरलेस टी, बड़ा गणपति, गंगवाल बस स्टैण्ड चंदननगर होते हुए जिला धार की ओर जा सकेंगें।
- देवास नाका से लवकुश चौराहा जाने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन सांवेर, बरलई से क्षिप्रा होते हुए गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान की ओर आ-जा सकेंगे। इंदौर शहर से उज्जैन, रतलाम, राजस्थान की ओर जाने वाले समस्त वाहन देवास नाका, लसूड़िया, मांगलिया टोल नाका, क्षिप्रा होते जाएंगे।
- इंदौर शहर से महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन देवासनाका चौराहा, बांबे हॉस्पिटल, रेडिसन चौराहा से स्टार चौराहा होते हुए बायपास जा सकेंगे। इसके अलावा रेडिसन चौराहा से रिंग रोड होते हुए तीन इमली, आइटी पार्क होकर शहर के बाहर जा सकेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.