– ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मोदी सरकार ने गरीबों को मान, सम्मान और पहचान दिलाने का काम किया
– सामाजिक सम्मेलन में अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर साधा निशाना
रिपोर्ट- रंजीत गुप्ता शिवपुरी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय ग्वालियर अंचल में विभिन्न सामाजिक सम्मेलनों में भाग ले रहे हैं। इन सामाजिक सम्मेलनों के जरिए केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया सामाजिक एकता का संदेश के साथ-साथ देश और प्रदेश के विकास को लक्ष्य बनाने की अपील लोगों से कर रहे हैं। इन सामाजिक सम्मेलनों में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को भी निशाने पर ले रहे हैं। खासकर मध्यप्रदेश की 15 महीने की कमलनाथ सरकार उनके निशाने पर है। कोलारस में शुक्रवार को जाटव समाज के सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य और उल्लेखनीय प्रगति को लेकर के उन्होंने पीएम मोदी सरकार की तारीफ की।
पीएम मोदी की तारीफ में कहा- गरीबों को मान, सम्मान और पहचान दिलाने का काम किया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों को मान, सम्मान और पहचान दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्ष में 6 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बना कर दिए हैं। भारत सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार ने गरीब उत्थान का लक्ष्य रखा है। श्री सिंधिया ने कहा कि एक जमाना था जब गरीब के ऊपर छत नहीं होती थी। पिछले 70 साल में मात्र तीन करोड़ आवास बने थे लेकिन बीते 9 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 6 करोड़ आवास बनाकर गरीबों को मान सम्मान और पहचान दिलाई है। इससे पहले श्री सिंधिया ने अपने दौरे के दौरान शिवपुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।
अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर साधा निशाना-
कोलारस में आयोजित जाटव समाज के सम्मेलन में श्री सिंधिया ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा। इन सामाजिक सम्मेलनों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 15 महीने की कमलनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग आएंगे और नई-नई बातें करेंगे। इनकी बातों में नहीं उलझना है। केंद्रीय मंत्री ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की 15 महीने की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने कुछ नहीं किया। जहां तक कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी वह नहीं मिला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तक का पैसा उन्होंने अपनी तिजोरी में रख लिया।
दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से मिले-
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने शिवपुरी स्थित बंबई कोठी पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम सहित कई पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कोलारस व पिछोर में भी आयोजित सामाजिक सम्मेलनों में श्री सिंधिया के साथ पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।