Let’s travel together.

हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने हेतु दिए गए निर्देश

0 66

सुरेन्द्र जैन रायपुर

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देंश पर आज अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री हरिकृष्णा जोशी ने रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक लेकर बैंको के माध्यम से शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लक्ष्यों के अनुरूप ऋण स्वीकृत कराने को कहा। लंबित प्रकरणों पर 7 दिवस के अंदर बैंकों को कार्यवाही करने को निर्देंश दिए गए।

बैंकिंग समीक्षा के दौरान जिले के बैंकिंग आकडों के बारे में जानकारी दी गई। लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि जिले का सीडी अनुपात 109 प्रतिशत है, जो की राज्य में सर्वाधिक है। श्री जोशी ने जिले में प्राथमिकता क्षेत्र के ऋण कुल ऋण का 30 प्रतिशत होने के कारण असंतोष प्रकट किया एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु समस्त बैंकों को निर्देंशित कर सुझाव माँगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम श्री निलाभ झा ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बैंको को प्राथमिकता क्षेत्र में लक्ष्य प्राप्ति हेतु कृषि क्षेत्र में टर्म लोन, आवास ऋण और शिक्षा ऋण को बढ़ावा देने पर जोर दिया। बैठक में शासन द्वारा संचालित मुद्रा योजना, पीएमएस वानिधि, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, एनयूएलएम, सीएमईजीपी, एमएमवायएसवायए अंत्योदय सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार समीक्षा की गई।

एलडीएम श्री अमित रंजन ने बताया कि रायपुर जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। पशुपालन एवं मत्स्य के केसीसी ऋण की समीक्षा की गई एवं अन्य कारणों से वापस किये गए प्रकरणों पर पुनर्विचार करने को कहा गया। लंबित प्रकरणों में विलम्ब होने के कारण की जानकारी के साथ-साथ संबंधित समस्त हितग्राहिओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811