Let’s travel together.

हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने हेतु दिए गए निर्देश

0 49

- Advertisement -

सुरेन्द्र जैन रायपुर

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देंश पर आज अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री हरिकृष्णा जोशी ने रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक लेकर बैंको के माध्यम से शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लक्ष्यों के अनुरूप ऋण स्वीकृत कराने को कहा। लंबित प्रकरणों पर 7 दिवस के अंदर बैंकों को कार्यवाही करने को निर्देंश दिए गए।

बैंकिंग समीक्षा के दौरान जिले के बैंकिंग आकडों के बारे में जानकारी दी गई। लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि जिले का सीडी अनुपात 109 प्रतिशत है, जो की राज्य में सर्वाधिक है। श्री जोशी ने जिले में प्राथमिकता क्षेत्र के ऋण कुल ऋण का 30 प्रतिशत होने के कारण असंतोष प्रकट किया एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु समस्त बैंकों को निर्देंशित कर सुझाव माँगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम श्री निलाभ झा ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बैंको को प्राथमिकता क्षेत्र में लक्ष्य प्राप्ति हेतु कृषि क्षेत्र में टर्म लोन, आवास ऋण और शिक्षा ऋण को बढ़ावा देने पर जोर दिया। बैठक में शासन द्वारा संचालित मुद्रा योजना, पीएमएस वानिधि, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, एनयूएलएम, सीएमईजीपी, एमएमवायएसवायए अंत्योदय सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार समीक्षा की गई।

एलडीएम श्री अमित रंजन ने बताया कि रायपुर जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। पशुपालन एवं मत्स्य के केसीसी ऋण की समीक्षा की गई एवं अन्य कारणों से वापस किये गए प्रकरणों पर पुनर्विचार करने को कहा गया। लंबित प्रकरणों में विलम्ब होने के कारण की जानकारी के साथ-साथ संबंधित समस्त हितग्राहिओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा के पति का ह्रदयघात से निधन,क्षेत्र में शोक की दौड़     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 01 दिसंबर 2023     |     सियरमऊ में हुआ मातृ सम्मेलन का आयोजन     |     मतगणना स्थल तक जाने के लिए रहेगी अलग-अलग व्यवस्था     |     भोपाल विदिशा हाइवे 18 के गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे     |     आयशर ट्रक और ओमनी वेन में आमने-सामने भिंड़त,तीन घायल     |     शिवपुरी विधानसभा: भाजपा के गढ़ में जीत पाएंगे कांग्रेस के केपी सिंह, 3 दिसंबर के रिजल्ट पर सबकी निगाहें     |     मतगणना एजेंट को विधानसभावार किया भाजपा ने प्रशिक्षित     |     आज होगे इकबाल सिंह बैंस सेवा निवृत,श्रीमती वीरा राणा को मुख्य सचिव का अतिरिक्त रूप से प्रभार     |     सूखी सेवनिया के दिगंबर जैन मंदिर में चोरी,घटना CCTV मे कैद     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811