नीमच।लोकायुक्त पुलिस ने नीमच जेल में पदस्थ आरक्षक गिर्राज राजपूत को जेल परिसर में ही तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।आरोपी आरक्षक ने जेल में बंद पटवारी कमल चौधरी की पत्नी मंगला गुर्जर से पति को जेल में सुविधाएं मुहैया कराने और मिलवाने के एवज में 4 हजार 500 रुपए की रिश्वत मांगी थी।
मंगला गुर्जर का पति पटवारी कमल चौधरी नीमच जेल में सजा काट रहा है।
2015 में पटवारी को लोकायुक्त ने ट्रैप
जेल पुलिस आरक्षक रिश्वत लेते हुआ ट्रैप।किया था।2021 में विशेष न्यायालय नीमच से कमल को सजा
हुई है ।