बीती 5 फरवरी को देश में बड़ी धूमधाम से बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया था. इसी के साथ ब्रज में होली के रंगोत्सव की शुरुआत हो गई थी. बता दें कि मथुरा-वृंदावन ब्रज मंडल में इस बार 40 दिनों के रंगोत्सव का आयोजन किया है. जिसमें देश के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी संख्या में भक्त शामिल होने वाले हैं. साथ ही आपको बता दें कि रंगोत्सव के तहत इस बार बरसाना में लट्ठमार होली 11 मार्च को होने वाली है और नंदगांव में ये लट्ठमार होली होली 12 मार्च को खेली जाएगी. वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि और श्री द्वारिकाधीश मंदिर में 14 मार्च को होली खेली जाएगी.
इस 40 दिनों के रंगोत्सव के दौरान ब्रज में अलग-अलग तरह से होली खेली जाएगी. जानकारी के अनुसार इस साल 10 मार्च को नंदगांव में फाग आमंत्रण महोत्सव और बरसाना में लड्डू होली खेली जाने वाली है. वहीं लट्ठमार होली 11 मार्च को खेली जाएगी. हर दिन अलग-अलग आयोजनों के बाद 19 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा और 23 मार्च को रंग पंचमी पर 40 दिवसीय रंगोत्सव का समापन होगा।
ब्रज की होली के प्रमुख कार्यक्रम
10 मार्च को नंदगांव में फाग आमंत्रण महोत्सव और बरसाना में लड्डू होली,बरसाना में 11 मार्च को होगी लट्ठमार होली,नंदगांव में लट्ठमार होली 12 मार्च को होगी,श्रीकृष्ण जन्मभूमि और श्री द्वारिकाधीश और बिहारीजी मंदिर में होली 14 मार्च को होगी लट्ठमार होलीगोकुल में छड़ी मार होली 16 मार्च को खेली जाएगी,18 मार्च को फालेन में धधकती आग से निकलेगा पंडा,19 मार्च को होली,नंदगांव, जाब और दाऊजी में हुरंगा 20 मार्च को होगा,20 मार्च को चरकुला नृत्य मुखराई,21 मार्च को गिडोह और बठैन में हुरंगा,23 मार्च रंग पंचमी फूलडोल मेला खायरा