इंदौर। बीते दो दिनों की नरमी के बाद सोना और चांदी में भी छुटपुट रूप से निवेशकों की नीचे दामों पर लेवाली आने के कारण कीमतों में तेजी दर्ज की गई। कामेक्स वायदा में भी सटोरियों की लेवाली अच्छी होने से कामेक्स पर सोना आठ डालर बढ़कर 1928 डालर प्रति औंस और चांदी आठ सेंट बढ़कर 22.99 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसका भी प्रभाव भारतीय बाजारों पर देखा गया।
इंदौर में सोना कैडबरी हाजिर में 150 रुपये बढ़कर 59900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 300 रुपये बढ़कर 70650 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। कामेक्स सोना ऊपर में 1928 तथा नीचे में 1919 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.99 व नीचे में 22.55 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 59900 सोना (आरटीजीएस) 60050 सोना (91.60 कैरेट) 55005 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार सोना 59750 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 70650 चांदी टंच 70750 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 71100 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 70350 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 60000 रुपये तथा सोना रवा 59900 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 70800 रुपये और चांदी टंच 70700 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 60100 रुपये तथा सोना रवा 60050 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 71200 रुपये तथा चांदी टंच 71300 रुपये किलो बोली गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.