न्यायोचित मांगों का निराकरण नहीं होने से दर्जनों दैनिक वेतन भोगी परेशान, पार्क में दिया धरना जताया विरोध
नपा सीएमओ ने ज्ञापन लेने से किया मना तो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
सी एल गौर रायसेन
रायसेन। स्थानीय नगर पालिका परिषद के तहत कार्यरत लगभग पिचानवे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी विभिन्न समस्याओं से लंबे समय से परेशान चल रहे हैं, दैनिक वेतन भोगियों का कहना है कि उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है नगरपालिका के सीएमओ उनकी नहीं सुन रहे हैं और ना ही समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं। इसके अलावा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने जब समस्याओं के निराकरण के लिए नपा सीएमओ धीरज शर्मा को लिखित ज्ञापन दिया तो उन्होंने ज्ञापन लेने से साफ इनकार कर दिया जिससे नाराज होकर नपा के दर्जनों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी स्टेडियम के पास जाकर पार्क में धरना पर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को नारेबाजी करते हुए विरोध जताने लगे। पार्क में धरना देने के पश्चात दैनिक वेतन भोगी कर्मचारि कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जिला कलेक्टर अरविंद दुबे के नाम ज्ञापन देकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग रखी।
यह समस्याएं हैं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की।
नगर पालिका परिषद की विभिन्न शाखाओं में भारत दर्जनों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की जो मांगे हैं उनमें प्रमुख रूप से नगर पालिका में शासन के नियम अनूसार
सभी कर्मचारियों का पीएफ कटौत्रा किया जाए, सन 2016 तक के शासन के आदेश अनुसार नियमितीकरण किया जाए, 10 वर्ष की सेवा पर नियमित किया जाए आदि समस्याएं शामिल हैं।
धरना प्रदर्शन में यह दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी रहे शामिल।
सोमवार को नया दशहरा मैदान स्थित खेल स्टेडियम के पास निर्मित नपा के पार्क में समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में प्रमुख रूप से वेतन भोगी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामबाबू लोधी, राजेश दिलवान, घनश्याम कुशवाहा, अजब सिंह लोधी, राहुल विश्वकर्मा, राजेश चौहान, लोकमान, भीम प्रजापति, विनोद सोनू, हुकम सिंह लोधी, आजम, रकीब खान, काशीराम कुशवाहा, लखन कुशवाहा, शैलेंद्र कुशवाहा, लाल साहब, कमल, शैलेंद्र कुशवाहा, विवेक, जय सिंह राजपूत, चंदन लोधी, रामबाबू ,अर्जुन सिंह लोधी, अमर सिंह, रघुवीर आदि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शामिल रहे।