गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
बायपास पर अज्ञात वाहन द्वारा 6 गायों
टक्कर मार दीं। जिससे गायों की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि गंभीर रूप से घायल एक गाय की कुछ समय बाद मृत्यु हो गई। जबकि एक गाय का इलाज कराया जा रहा है। मृत गायों के शवों का विधिवत रूप से निष्पादन कर दिया गया है।
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार गुना बायपास पर आरटीओ ऑफिस के सामने रविवार तड़के सुबह लगभग 4 बजे एक ढाबे के करीब सड़क किनारे गौवंश बैठा हुआ था, कि इसी बीच वहां से निकले एक ट्रक ने गौवंश को टक्कर मार दी। गाय ने कुछ समय बाद ही दम तोड़ दिया।
इस की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कुछ गौ सेवकों ने इस आशय की जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी सूचना पर से तहसीलदार जीएस बैरवा के निर्देश पर नपा की टीम जेसीबी व ट्रेक्टर ट्रॉली सहित मौके पर पहुंची और मृत गायों के शव उठाकर । उन्हें विधिवत रूप से गड्ढे खुदवाकर निष्पादन कर दिया गया।