-सार्थक निको शारडा एनर्जी सहित कई फेक्ट्रियो में पहुची टीम
-50 लाख से अधिक का टेक्स बकाया गाड़ियों को किया जप्त
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
रविवार को परिवहन आयुक्त के निर्देशन में टेक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ फेक्ट्रियो के अंदर आरटीओ की कार्यवाही का डंडा चला 50 लाख से अधिक टेक्स बकाया होने और चोरी छिपे फेक्ट्रियो में डिफॉल्टरों द्वारा वाहन चलाने को लेकर परिवहन विभाग की टीम ने डिफॉल्टरों के वाहन जप्ती की कार्यवाही की।
विभागीय अधिकारियो के मुताबिक टेक्स न चुकाकर डिफाल्टर वाहन मालिक ओधोगिक क्षेत्रो की फेक्ट्रियो में अपने ट्रक आरटीओ की नजरों से बचकर चला रहे थे ऐंसे टेक्स डिफाल्टर ट्रको को पकड़ने आरटीओ ने फेक्ट्रियो में ही जाकर रविवार को दबिश दी ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा की सार्थक जायसवाल निको स्टील प्लांट व शारडा एनर्जी सहित अनेक फेक्ट्रियो मे आरटीओ दस्ते ने कार्यवाही की ओर टेक्स डिफाल्टर ट्रकों को जप्त किया।
दरअसल परिवहन आयुक्त दीपांशु कबरा ने टेक्स डिफॉल्टर ट्रकों को पकड़ने सख्ती बरतने ओर उन ट्रकों को अब फेक्ट्रियो में जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए उन्ही के निर्देशन में विभिन्न प्लांट और यार्ड में टैक्स नहीं देने वाली गाड़ीयो पर कार्यवाही की गाज गिराई जा रही है ।
टीम में यह रहे सामिल
ओधोगिक इकाइयों में जाकर डिफाल्टर वाहनों को पकड़ने की कार्यवाही में रायपुर आरटीओ शैलाभ साहू , रायपुर फ़्लाइइंग प्रभारी के के चौबे , टीआई सुषमा एक्का, टीएसआई मितिलेश वर्मा और परिवहन कार्यालय और फ़्लाइइंग स्क्वॉड के अन्य कर्मचारी सामिल रहे ओर उन्होंने जप्ती की कार्यवाही की
50 लाख से अधिक का टेक्स बकाया इन फेक्ट्रियो में पहुचकर की कार्यवाही
अधिकारियो के मुताबिक टेक्स डिफॉल्टरों पर 50 लाख से अधिक का टेक्स बकाया है रविवार को ऐंसे ही टेक्स डिफाक्टरों पर कार्यवाही करते हुए सिलतरा की सार्थक इस्पात में 02 गाड़ी एसकेएस इस्पात में 02 गाड़ी एवं इस्पात गोदावरी एंड पावर में एक हाइड्रा और एक जेसीबी ज़ब्त की गई इसके अलावा हाई टेक यार्ड टाटीबंध रिंग रोड में लगभग 30 गाड़ीयो को ज़ब्त किया गया एक यार्ड में फाइनेंसर के द्वारा ज़ब्त किए गए गाड़ी को बिना टैक्स जमा किए रखा गया था उस पर भी कार्यवाही की गई
परिवहन विभाग की टीम में शामिल एआरटीओ युगेश्वरी वर्मा, टीआई अनिल घरडे . सोभा देवांगन राजाराम धृतलहरे एवं नगर सैनिक डाकेश्वर राजपूत उमेश तिवारी की टीम द्वारा बिलासपुर रोड में 2 वाहन सिलतरा रोड में 2 वाहन शारदा एनर्जी सिलतरा में 1वाहन जायसवाल निको स्टील प्लांट सिलतरा में 3 वाहन बिना टैक्स जमा किये संचालन होते पाये जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई जिसमें 7 वाहनों से मोटरयान कर बकाया है शासन को लगभग 50 लाख के राजस्व को वसूली हेतु कार्यवाही की गयी।
आरटीओ ने कहा
रायपुर आरटीओ शैलाभ साहू ने बताया की गाड़ी का टैक्स समय से जमा करना आवश्यक है टैक्स जमा नहीं करने वाले गाड़ियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी और टैक्स के साथ पेनल्टी भी अधिरोपित की जाएगी।
रविवार को जप्त किये टेक्स डिफॉल्टर वाहन ओर उन पर बकाया
परिवहन विभाग ने जिन फेक्ट्रियो में आज दबिश दी उनमे शारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड में संचालित होते पाये गए ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमबी 9356 पर 1 मार्च 2021 से अब तक 66780 रुपये का टेक्स बकाया है इसी तरह जायसवाल निको स्टील प्लांट सिलतरा सांकरा में संचालित होते पाए गए ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 4066 पर 1 दिसंबर 2019 से 100526 रुपये टेक्स बकाया, ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलके 9477 पर 1 जनवरी 2021 से 73920 रुपये टेक्स बकाया, ट्रक क्रमांक सीजी 04 डीएफ 0421 पर 1 नबंवर 2019 से 103605 रुपये टेक्स बकाया, सीजी 04 एचयू 7258 पर 1 अगस्त 2021 से 29565 रुपये टेक्स बकाया