सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
रायसेन विदिशा नेशनल हाइवे 146 पर रविवार के दिन किसी अज्ञात वाहन ने बिजली विभाग का खंबा छतिग्रस्त कर तोड़ दिया है। जिससे विद्युत विभाग को लगभग पंद्रह हजार रुपए का नुकसान हो गया है। सलामतपुर विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रांजल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को नेशनल हाइवे 146 अग्रवाल एकेडमी स्कूल के सामने
किसी अज्ञात वाहन ने बिजली सप्लाई के खंबे को इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी की वह छतिग्रस्त होकर नीचे के हिस्से से टूट गया है। जिससे विभाग को लगभग पंद्रह हजार रुपए का नुकसान हो गया है। वहीं खंबा टूटने से 3 होटलों की बिजली सप्लाई भी बाधित हुई। दूसरा नया खंबा मंगवाकर टूटे हुए खंबे को बदला जा रहा है। वहीं प्रांजल शर्मा ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वह वाहन चलाते समय सावधानी रखा करें। उन्होंने यह भी कहा कि वो तो गनीमत रही कि इस घटना में बिजली का तार टूटकर चालक के ऊपर नही गिरा। अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।