क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी है। क्रिकेट का महाकुंभ विश्व कप अब कुछ ही दिनों बाद सामने होगा। आज इसकी ट्रॉफी का अनावरण बहुत ही अनूठे अंदाज में किया गया। यह भी अब एक चर्चा का विषय बन गया है। ICC वनडे विश्व कप ट्राफी का अनावरण सोमवार को धरती से 12000 फीट ऊपर वायुमंडल में किया गया। इसके साथ ही विश्व कप ट्राफी टूर की भी घोषणा की गई, जो 27 जून से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम से शुरू होगा और 4 सितंबर को भारत में आकर खत्म होगा।
18 देशों की यात्रा करेगी ट्रॉफी
विश्व कप ट्राफी कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा समेत 18 देशों की यात्रा करेगी। आइसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा, आइसीसी पुरुष विश्व कप ट्राफी टूर के साथ टूर्नामेंट की उलटी गिनती शुरू होगी। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। क्रिकेट के एक अरब से अधिक प्रशंसक हैं और हम अधिक से अधिक लोगों को इस ट्राफी के करीब पहुंचने का अवसर देना चाहते हैं।
बीसीसीआई को मेजबानी की खुशी
बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने कहा, क्रिकेट भारत को एकजुट करता है और पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है। हम छह सप्ताह तक दिल थाम देने वाली क्रिकेट के दौरान दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं। ट्राफी टूर प्रशंसकों के लिए इस आयोजन का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका है, चाहे वे कहीं भी हों।
विश्व कप ट्राफी टूर कार्यक्रम
भारत : 27 जून-14 जुलाई
न्यूजीलैंड : 15-16 जुलाई
आस्ट्रेलिया : 17-18 जुलाई
पापुआ न्यू गिनी : 19-21 जुलाई
भारत : 22-24 जुलाई
अमेरिका : 25 से 27 जुलाई
वेस्टइंडीज : 28-30 जुलाई
पाकिस्तान : 31-4 अगस्त
श्रीलंका : 5-6 अगस्त
बांग्लादेश : 7-9 अगस्त
कुवैत : 10-11 अगस्त
बहरीन : 12-13 अगस्त
भारत : 14-15 अगस्त
इटली : 16-18 अगस्त
फ्रांस : 19-20 अगस्त
इंग्लैंड : 21-24 अगस्त
मलेशिया : 25-26 अगस्त
युगांडा : 27-28 अगस्त
नाइजीरिया : 29-30 अगस्त
द. अफ्रीका : 31 अगस्त-तीन सितंबर चार सितंबर
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.