भोपाल। गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष आज भोपाल आ रहे हैं, पलक पावडे बिछा कर स्वागत के लिए भाजपा का हर एक कार्यकर्ता तैयार है। वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश दौरे पर शहडोल और भोपाल आ रहे है। इसके लिए 40 आइपीएस, 100 एडिशनल एसपी व डीएसपी, 8000 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे
गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को लिखा पत्र कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खड़गे के बयान को लेकर कमलनाथ को लिखा पत्र कमलनाथ गौशाला खोलने की बात करते है बताएं प्रियंक खड़गे के बयान पर क्या राय है। पहले बेटियों के लिए बना विधेयक वापस लिया और अब गौ सेवको पर निंदनीय बयान दिया है।कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते उनसे पूछना चाहता हूं। कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर बोले गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कल गोविंद सिंह ने भी रिपोर्ट लिखाई है कि राहुल गांधी के यहां से फोन आया था जब पोस्टर लगे थे तभी हमने कहा था एक दूसरे को परेशान करने का क्रम चल रहा है।
दिग्विजय सिंह कमलनाथ के सर्वे को सर्वेसर्वा बताने पर बोले गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सर्वे ओर सर्वे सर्वा दोनो चीजे है। दिग्विजय सिंह कार्यालय का उद्घाटन करके टिकट बांटते हैं और कहते हैं कमलनाथ का सर्वे सर्वेसर्वा कांग्रेस की अंदरुनी कलह सबके सामने आ रही है। भाजपा नेताओं के संपर्क में होने वाले कमलनाथ के बयान पर बोले गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जब सरकार में तब भी कहते थे कि को भाजपा विधायक उनके संपर्क में और खुद की सरकार खो बैठे थे। ऐसा ना हो यह कहते-कहते कांग्रेस के विधायक ही चले
बालमुकुंद गोविंद की सजा पर दिग्विजय सिंह के सवाल उठाने पर बोले गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दिग्विजय सिंह संवैधानिक संस्थाओं पर न्यायालय पर सेना पर सवाल उठाते हैं, चुनाव हार जाते है तो ईवीएम पर और निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाते हैं, संवैधानिक संस्थाओं का मान घटे ऐसा काम करते हैं दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह को पीएफआई और जाकिर नाइक सही लगते है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.