औबेदुल्लागंज पुलिस ने किया नीरज कोठारी के अंधे कत्ल का पर्दाफाश,दो आरोपी गिरफ्तार,इनमें एक नावालिग भी
ओबेदुल्लागंज/रायसेन। पुलिस ने ओबेदुल्लागंज के व्यापारी नीरज कोठारी की हत्या का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ग्राम पिपलानी चौकी बरखेड़ा थाना औबेदुल्लागंज के मनोज कटारे पिता पतिराम कटारे उम्र 23 वर्ष सहित एक नावालिग आरोपी को हिरासत में लिया है।
16 फरवरी को नीरज कोठारी 9 बजे घर से खाना खाने का बोलकर निकला तो अगले दिन तक घर नही पहुंचा। इस पर उसके पिता देवेन्द्र कोठारी पिता भवरमल कोठारी उम्र निवासी वार्ड नं. 13 औबेदुल्लागंज थाना औबेदुल्लागंज ने थाना ओबेदुल्लागंज में इसकी रिपोर्ट की।पुलिस ने सूचना पर गुम इन्सान क्रं. 11/22 दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू की गई। थाना नूरगंज, मंडीदीप, सतलापुर, गौहरगंज का बल एवं जिला होशंगाबाद का बल भी तलाश में लगाया गया। कुछ संदेहियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जिनसे पूछताछ की गई। 18 फरवरी को एक शव शगुन वाटिका के पीछे रेलवे पटरी के पास झाडियो में मिला, जिसकी पहचान मोनू उर्फ नीरज कोठारी के रूप में हुई। इसके बाद देहाती मर्ग इंटीमेशन क्रं. 0/22 धारा 174 अपराध क्र. 0/22 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारम्भ की गई।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये घटना स्थल पर फोरेसिक विशेषज्ञ, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड बुलाये गये, जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की। पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत • मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप चौरसिया थाना प्रभारी मंडीदीप मनोज सिंह, थाना प्रभारी नूरगंज शैलेद्र दायमा, थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी, थाना सतलापुर उनि विनोद परमार, चौकी प्रभारी बरखेड़ा सुश्री श्रद्धा उइके की टीम गठित की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार तकनीकी साक्ष्य एवं ग्राम में लगातार पूछताछ पर घटना के संबंध में सुराग हासिल किये गये। विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर सदेहियो से पूछताछ की जाकर घटनाओं की कड़ियो को जोड़ा गया। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही मनोज कटारे पिता पतिराम कटारे उम्र 23 साल निवासी ग्राम पिपलानी थाना औ.गज एवं बाल अपचारी को नादरा बस स्टेण्ड से पकड़ कर पूछताछ की गई, जिनसे तकनीकी साक्ष्यो एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पूछताछ की गई, जो कि घटना दिनांक से फरार चल रहे थे, जिनसे पूछताछ में मृतक मोनू उर्फ नीरज कोठारी पिता देवेन्द्र कोठारी निवासी औबेदुल्लागंज का बाल अपचारी से दोस्ती होना एवं आरोपी मनोज कटारे को इनकी दोस्ती पसंद नहीं होना, इसी बात को लेकर योजनाबद्ध तरीके से मृतक मोनू उर्फ नीरज कोठारी को शगुन वाटिका के पीछे बुलाकर धारदार कटर से वार कर चोट पहुंचा कर हत्या करना एवं मृतक मोबाईल व स्कूटर ले जाना बताया है, जो आरोपी एवं बाल अपचारी की निशादेही पर मृतक की स्कूटर व मोबाईल विधिवत जप्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त कटर भी जप्त किया गया है।
प्रकरण की जांचपड़ताल एवं आरोपी गिरफ्तारी में एसडीओपी मलकीत सिंह, थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज निरीक्षक संदीप चौरसिया, थाना प्रभारी मंडीदीप मनोज सिंह, थाना प्रभारी सतलापुर उनि विनोद परमार, थाना प्रभारी नूरगंज उनि शैलेन्द्र दायमा, थाना प्रभारी गौहरगंज राजकुमार चौधरी, चौकी प्रभारी बरखेड़ा श्रद्धा उइके, उपनि. रमेश कुमार रघुवंशी, सउनि राजेश भदौरिया, सउनि मनोज कुमार चौधरी, सउनि सउनि सुरेन्द्र सिंह सायबर शाखा रायसेन, का.वा. प्रआर. 520 अभिषेक चौधरी, का.वा. प्रआर. 251 भोजराज, का.वा. प्रआर. 583 रविशंकर राठौर, का.वा. प्रआर. 616 राजेश देशमुख, का.वा. प्रआर. 398 प्रशांत लौवंशी, का.वा. प्रआर. 397 पुष्पेन्द्र सिंह, आर. 227 माखन उइके, आर. 43 धनराज यादव, म. आर. 791 बिंदुप्रसाद की सराहनीय भूमिका रही हैं।