Let’s travel together.

अमिताभ के प्रोजेक्ट के में हुई कमल हासन की एंट्री विलेन के रोल में नजर आएंगे एक्टर

20

आदिपुरुष के बाद अब जल्द ही प्रभास अपनी नई फिल्म के साथ फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। पिछले काफी दिनों से प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म में कमल हासन की एंट्री होने वाली है। कुछ समय पहले भी इसे लेकर खबर सामने आई थी, लेकिन अब पुष्टि हो गई है। अब इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है कि प्रभास भी प्रोजेक्ट के का हिस्सा होंगे।

प्रोजेक्ट के में शामिल हुए कमल हासन

हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कमल हासन के रोल के विजुअल्स नजर आ रहे हैं। इस छोटे से वीडियो के साथ एक इंट्रोडक्शन भी दिया गया है। जिसमें लिखा है बड़ी खबर, अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी के बाद अब कमल हासन ने भी ‘प्रोजेक्ट के’ ज्वाइन कर ली है। नाग अश्विन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे और फिल्म निर्माण विजयंती मूवीज के बैनर तले किया जाएगा। इससे पहले भी जानकारी सामने आई थी कि फिल्म प्रोजेक्ट के में कमल हासन लीड विलेन रोल करेंगे। जिसके लिए एक्टर को भारी फीस भी दी जा रही है।

जल्द ही पूरी होगी फिल्म की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमल को इस फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये ऑफर किए गए। हालांकि इस खबर की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। फिल्हाल फिल्म में कमल हासन का रोल कैसा होगा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट के में काफी शानदार ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस फिल्म को भव्य बनाया जाएगा। इस फिल्म के निर्माताओं ने लगभग 70 प्रतिशत की शूटिंग पूरी कर ली है। कुछ हफ्तों में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की शूटिंग का पार्ट भी पूरा हो जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक संपन्न     |     धान काटने के बाद अगली बोवनी के लिए किसान कर रहे अपने खेतों में पलेवा     |     पलक समाज कल्याण एवं प्रशिक्षण समिति दीवानगंज द्वारा कलेक्टर और एसपी को दिया आवेदन     |      बरजोरपुर गांव के ईट भट्टों पर पैसों को लेकर मारपीट हो गई, एक महिला घायल      |     खबर का असर ::खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा 3 दिन से रोड ही किया कार्य शुरु     |     उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में हुई वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक     |     आबकारी अमले ने  ग्राम सतकुंडा, सेहतगंज,बिलखो एवं जाखा में दबिस देकर की कच्ची शराब एवं महुआ लाहन बरामद     |     साँची की रामलीला ::भगवान गणेश की स्थापना पूजा अर्चना के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ     |     लायंस क्लब सचिव के जन्मदिवस के द्वितीय दिवस के अवसर पर मानव सेवा न्यास में हंगर एक्टिविटीज आयोजित     |     प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811