Let’s travel together.
Ad

खाद्य मंत्री के लेटर पैड में फर्जी हस्ताक्षर कर निकलवा लिए स्वेच्छानुदान के हजारों रुपये

97

अनूपपुर। मप्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह के लेटर पैड में छेड़छाड़ कर फर्जी हस्ताक्षर से मंत्री स्वेच्छानुदान से हजारों रुपये जारी कराने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार मंत्री बिसाहूलाल सिंह के लेटर पैड से छेड़छाड़ कर फर्जी लेटर पैड और और फर्जी हस्ताक्षर कर मंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 40-40 हजार रुपये की राशि स्वीकृत कर ली गई। यह राशि कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ ने स्वीकृत भी कर दी और उन्हें भनक तक नहीं लगी। यह मामला उजागर होने पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

एसपी को लिखे पत्र में यह कहा मंत्री ने

जानकारी अनुसार मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह पवार को पत्र के जरिए कहा है कि लेटर पैड पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी राशि का गबन करने के उद्देश्य से मंत्री स्वैच्छिक अनुदान निधि से 40-40 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। 12 जून को प्राप्त इस फर्जी लेटर पैड के आधार पर कलेक्टर ने मोहम्मद सोमरा और सुशांत कुमान सेन को इलाज के लिए यह राशि स्वीकृत की थी। राशि मंजूर कार्रवाई के दौरान कलेक्टर भी फर्जी लेटर पैड नहीं पकड़ पाए। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।

पूर्व में भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

विधायकों और मंत्रीगणों के फर्जी लेटर पैड और फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से ठगी और जालसाजी के मामले इन दिनों बढ़ने लगे हैं। पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अप्रैल माह में कटनी में स्वास्थ्य मंत्री के फर्जी लेटर पैड के माध्यम से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की जा चुकी है। इसी तरह सांसद और मंत्रीगणों के फर्जी लेटर पैड के जरिए रेल टिकट कंफर्म कराने के भी दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811