Let’s travel together.

उज्जैन की लोक अदालत ने कई बिखरे परिवारों को फिर एक बार जोड़ा

0 482

पति-पत्नी फिर साथ रहने हुए राजी रो बच्चो के चेहरे पर आई मुस्कान

उज्जैन से हेमेन्द्रनाथ तिवारी

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन आर.के. वाणी उपाध्यक्ष राज्य अधिवक्ता परिषद प्रताप मेहता,अध्यक्ष मंडल अभिभाषक संघ रवींद्र त्रिवेदी, विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी) एवं सयोजक नेशनल लोक अदालत अश्वाक अहमद खान के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा समस्त पीठासीन अधिकारियों को नेशनल लोक अदालत में रखे गए प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करने संबंधी निर्देश देते हुए नेशनल लोक अदालत प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की।

नेशनल लोक अदालत में हजारों की संख्या में पक्षकारगण आम नागरिक लाभावित हुए। विशेषकर नेशनल लोक अदालत में पारिवारिक प्रकृति के साथ ही क्लेम विद्युत चोरी, चेक बाउस, आपराधिक एवं दीवानी प्रकरणों का निराकरण किया गया। पारिवारिक प्रकरणों में अनेक बिछड़े हुये परिवारों को मिलाया गया एवं क्लेम प्रकरणों में पीड़ित व्यक्तियों को लाखों रुपए की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की गई।

प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय विवेक कुमार गुप्ता के समक्ष एक दंपत्ति के तलाक के मामले का निराकरण हुआ, जिनका विवाह दिः:15.03.2009 को हुआ था। आपसी तकरार के कारण पति-पत्नी काफी समय से अलग रह रहे थे। दंपत्ति की 2 संताने है। लोक अदालत में समझाईश देने के उपरांत दोनों पति-पत्नी साथ में रहने को सहमत हुए समझौते के आधार पर तलाक याचिका खारिज हुई। राजीनामा करने वाले पक्षकारों ने खुशी-खुशी एक दूसरे के गले में मालाएं पहनाई एवं उन्हें खुशी-खुशी घर विदा किया।साथ ही परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी श्रीमती उषा गेडाम के न्यायालय में विशेष रूप से दो ऐसे प्रकरणों में राजीनामा हुआ जिनमें पति-पत्नी काफी समय से आपसी मतभेदोंके कारण अलग-अलग रह रहे थे। इन प्रकरणों में पति-पत्नी के मिलन से उनके छोटे बच्चे बहुत खुश हुये।राजीनामा करने वाले पक्षकारों ने खुशी-खुशी एक दूसरे के गले में मालाएं पहनाई। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री सोनाली वर्मा के न्यायालय में एक दंपत्ति का मामला निराकृत किया गया जो कि कई वर्षों से अलग रह रहे थे। न्यायाधीश सुश्री वर्मा द्वारा उक्त दंपत्ति को आपसी समझाईश दी जाकर उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामनाओं के साथ उन्हें खुशी-खुशी घर विदा किया।


इस लोक अदालत में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर. के वाणी की खंडपीठ में 49 प्रकरण एवं विद्युत अधिनियम संबंधी विशेष न्यायाधीश (शहरी क्षेत्र) जितेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा 126 एवं विद्युत अधि विशेष न्यायाधीश (ग्रामीण क्षेत्र) आदेश कुमार जैन द्वारा 87 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिनमें काफी प्रकरण 5 साल की लंबी अवधि से न्यायालय में लंबित थे।


जन उपयोगी सेवाओं की लोक अदालत में जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविंद जैन के द्वारा 6 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिनमें लाखों रुपये की क्षतिपूर्ति राशि किसानों को उनकी फसल बीमा के संबंध में दिलाई गई मेडिक्लेम के एक मामले में बीमा कंपनी द्वारा क्लेम राशि प्रदान नहीं किए जाने पर डॉ. ज्योत्सना तिवारी ने अपने अधिवक्ता डॉ. पवनेन्द्रनाथ तिवारी के साथ कानूनी कार्यवाही की थी अंततोगत्वा मजबूर हो कर, स्टार हेल्थ एंड अलायंस बीमा कंपनी को डॉ. तिवारी को उनके इलाज में हुए संपूर्ण बिलों की 1 लाख 23 हजार 397 की राशि का भुगतान लोक अदालत के माध्यम से करना पड़ा। मामले में विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अरविंद जैन ने प्रकरण का समझोते के आधार पर निराकरण किया है। स्टार हेल्थ बीमा कंपनी की और से पैरवी अधिवक्ता आर.के. जैन ने की।

उक्त अवसर पर वनविभाग के सहयोग से समझौता करने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष एवं भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी रखने के लिए सकोरे तथा मोटे अनाज का वितरण कर पर्यावरण की रक्षा हेतु सहयोग देने का आव्हान भी किया गया।

लोक अदालत की विशेष झलकियां

क्लब गोल्ड क्वीन उज्जैन के सहयोग से पक्षकारों को पंछियों को पानी पिलाने हेतु सकोरों बाजरे का वितरण किया गया। 2. प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बुधवारिया एवं नगर पालिका निगम उज्जैन के द्वारा कपड़े के थैले वितरित किये गये। 3 इसी प्रकार सामाजिक न्याय विभाग से पधारे कला पथिक दल के द्वारा नशामुक्ति एवं लोक अदालत के गीत गाकर लोगों को नशा छोडने एवं लोक अदालत के संबंध में आमजनता को जागरुकता पैदा की गयी।

इस अवसर पर लोक अदालत के संयोजक / विशेष न्यायाधीश अशफाक एहमद खान एवं परिवार न्यायालय के न्यायाधीश बी.के गुप्ता, जिला न्यायाधीशगण संतोष प्रसाद शुक्ला, जितेन्द्र कुशवाह, शशिकात वर्मा, अबुज पाण्डेय, आदेश कुमार जैन पंकज चतुर्वेदी, श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक नागराज व न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वीरेन्द्र जोशी अतुल यादव सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष प्रताप मेहता एवं मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रवींद्र त्रिवेदी एवं उपाध्यक्ष नितिन जोशी अधिवक्ता एवं सचिव प्रकाश चौबे सहित अन्य अधिवक्तागण तथा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार जैन जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलीप सिंह मुझाल्दा, अभियोजन अधिकारीगण, समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण विभिन्न बैंको एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण, काफी संख्या में पक्षकारगण तथा लॉयन्स क्लब गोल्ड क्वीन की महिला सदस्यमण, रोटरी क्लब के सदस्यगण तथा अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के संचालक राहुल पण्डया उपस्थित रहे।

उक्त लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के 15958 रखे गए प्रकरणों में से 6307 प्रकरण तथा न्यायालय में लंबित 7665 रखे गए प्रकरणों में से 1097 प्रकरण निराकृत हुए। लोक अदालत में कुल 7404 प्रकरणों का निराकरण हुआ और कुल लगभग 12 करोड़ की राशि के अवार्ड पारित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811