आषाढ़ गुप्त नवरात्र विशेष पर्व अंतर्गत
उदयपुरा रायसेन। राष्ट्रीय राजमार्ग 45 उदयपुरा निकटवर्ती ग्राम पचामा, मानस धाम के नाम से प्रसिद्ध हो चुका है , इस छोटे से ग्राम में मां काली का मठ बहुत प्राचीन रहा है, जो तात्कालिक ग्राम पटेल स्वर्गीय श्री विजय सिंह रघुवंशी सहित ग्राम वासियों की आस्था का ही केंद्र नहीं बल्कि क्षेत्र के श्रद्धालु लोगों की आशाएं एवं मान्यताएं जुड़ी होने से सर्वत्र प्रसिद्धि का केंद्र बन चुका है, मंदिर की व्यवस्था पीढ़ी दर पीढ़ी मां काली परिवार के युवक संभालते आ रहे हैं, बिना पंडा ,पुजारी के मां भगवती काली, सभी के मनोरथ पूर्ण करती हैं श्रीरामचरितमानस विद्यापीठ के अध्यक्ष, चतुरनारायण रघुवंशी ने बताया कि पचामा ,रघुवंशी डंडील, परिवार के वरिष्ठ समाजसेवी, भोपाल निवासरत एच एस रघुवंशी एवं उनके पुत्र हरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अपने पूर्वजों की सद प्रेरणा संकल्प को पूरा करने हेतु, मां काली की नवीनतम भव्य प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा, के साथ मां बिजासन,( कुलदेवी) एवं मां नर्मदा जी का त्रिदिवसीय, प्राण प्रतिष्ठा समारोह, कराए जाने का संकल्प लिया है, जिसे यज्ञ आचार्य, राम कुमार शास्त्री, आशीष कुमार शास्त्री, एवं राम हितकारी खेरापति, सहित नर्मदा अंचल के वैदिक आचार्य एवं विद्वान जनों के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में कल षष्टि गुप्त नवरात्र से प्रारंभ होकर अष्टमी सोमवार को शोभा यात्रा ,शैयाधिवास ,मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा न्यास, सुंदरकांड, कन्या भोज ,ब्राह्मण भोज ,भंडारा एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा, मां काली परिवार पचामा के सदस्य गणों ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है!
न्यूज़सोर्स-चतुरनारायण रघुवंशी एडवोकेट उदयपुरा